भरतपुरा गांव में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौतपोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राजगोरेयाकोठी . जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव में एक नवविवाहिता की मौत शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में हो गयी, जिसकी सूचना मृतका अनूपा कुमारी के परिजनाें को मृतका के पति अजय यादव ने दी. सूचना पर सराय ओपी थाना क्षेत्र के सहलौर गरीबगंज गांव निवासी मृतका के भाई गुड्डू यादव ने पहुंच कर स्थानीय जीवी नगर थाने को अपने बहन की हत्या कर देने की बात बतायी, जिस पर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरिक्षक किशोरी प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पति अजय यादव व ससुर राजेश यादव को मृतका के भाई गुड्डू यादव ने आरोपित किया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतका अनूपा कुमारी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी, इलाज सीवान में चल रहा था. इसकी सूचना मायके वालों को भी दी गयी थी. शुक्रवार की सुबह तरवारा बाजार से इलाज कराके घर लाये थे. तभी उसकी मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा संभव है.
BREAKING NEWS
भरतपुरा गांव में संदग्धि स्थिति में नवविवाहिता की मौत
भरतपुरा गांव में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौतपोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राजगोरेयाकोठी . जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव में एक नवविवाहिता की मौत शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में हो गयी, जिसकी सूचना मृतका अनूपा कुमारी के परिजनाें को मृतका के पति अजय यादव ने दी. सूचना पर सराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement