16 सौ लीटर स्पिरिट बरामद, प्राथमिकी दर्जफोटो.24- स्पिरिट से भरे ड्रम.महाराजगंज. महाराजगंज के एसडीपीओ ने बसंतपुर जाने के क्रम में महाराजगंज-अफराद सड़क पर स्थित टेघड़ा गांव में सड़क के किनारे एक पिकअप वैन पर लदी आठ ड्रम स्पिरिट बरामद की. एसडीपीओ की गाड़ी देख कारोबारी फरार हो गये. एसडीपीओ ने महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर मेराज अहमद को सूचना देकर स्पिरिट को थाने भेजवाया. पुलिस शराब बरामद कर कारोबारी की धर-पकड़ में लग गयी है. एसडीपीओ एसके प्रभात ने बताया कि किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फलने-फूलने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए सभी थानेदारों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया. लूट की योजना बनाते चार गिरफ्तारमहाराजगंज.गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात के निर्देश पर महाराजगंज के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने लूट की योजना बनाते चार लोगों को दबोच लिया. एसपी के निर्देश पर संदिग्ध अपराधियों को पूछताछ के लिए सीवान भेज दिया गया. स्कूल के जमीन विवाद में प्राथमिकी दर्जमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के बलियां कर्णपुरा राहुल उच्च विद्यालय के जमीन विवाद में स्कूली बच्चों के साथ हुई मारपीट को लेकर कर्णपुरा निवासी नहाब हुसैन की पत्नी सोनी खातून ने महाराजगंज थाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत मुस्तफा आलम, दशई शाह आदि को आरोपित किया है. वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापक वीणा सिंह ने बताया कि जिस दिन घटना हुई, मैं अवकाश पर थी. आरोप लगाने वाली महिला के ससुर मोख्तार साई ने 1967 में स्कूल के नाम से जमीन रजिस्ट्री करायी थी. महिला विद्यालय की जमीन हड़पना चाहती है. प्रधानाध्यापिका ने सीवान के डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. महाराजगंज के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन का कहना था कि पुलिस सोनी के बयान पर प्राथमिकी संख्या 314/015 दर्ज कर मामले की छानबीन में लग गयी है. मारपीट की प्राथमिकी दर्जमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के विशुनपुर-महुआरी गांव के जमुना शाह के पुत्र दसई साह ने गांव के सुरेंद्र शाह, शांति देवी, रोहित शाह के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी संख्या 313/015 महाराजगंज थाने में दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि आवेदन में महिला ने बाजार से घर आने के क्रम में रास्ते में घेर कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है. जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर दी बधाईमहाराजगंज. बिहार के शिक्षा मंत्री व बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को सीवान जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने बधाई दी है. कांग्रेस के जिला महासचिव रमेश उपाध्याय ने कहा है कि श्री चौधरी से शिक्षा में बेहतर गुणवत्ता आने की उम्मीद है. बधाई देनेवालों में देवेंद्र कुमार अभय, रामराज प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, जगदीश सिंह आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
16 सौ लीटर स्पिरिट बरामद, प्राथमिकी दर्ज
16 सौ लीटर स्पिरिट बरामद, प्राथमिकी दर्जफोटो.24- स्पिरिट से भरे ड्रम.महाराजगंज. महाराजगंज के एसडीपीओ ने बसंतपुर जाने के क्रम में महाराजगंज-अफराद सड़क पर स्थित टेघड़ा गांव में सड़क के किनारे एक पिकअप वैन पर लदी आठ ड्रम स्पिरिट बरामद की. एसडीपीओ की गाड़ी देख कारोबारी फरार हो गये. एसडीपीओ ने महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर मेराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement