22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन को पूर्व में हो चुकी है सात मामलों में सजा

शहाबुद्दीन को पूर्व में हो चुकी है सात मामलों में सजासीवान.राजद नेता व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर न्यायालय की एक और तलवार चली.अब तक पूर्व में अलग-अलग सात मामलों में आजीवन कारावास समेत विभिन्न सजा सुनायी जा चुकी हैं. हालांकि चारों में मामलों में हाइकोर्ट में अपील स्वीकार होने के साथ ही जमानत भी मिल […]

शहाबुद्दीन को पूर्व में हो चुकी है सात मामलों में सजासीवान.राजद नेता व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर न्यायालय की एक और तलवार चली.अब तक पूर्व में अलग-अलग सात मामलों में आजीवन कारावास समेत विभिन्न सजा सुनायी जा चुकी हैं. हालांकि चारों में मामलों में हाइकोर्ट में अपील स्वीकार होने के साथ ही जमानत भी मिल चुकी है. आठ मई ,2007 को तत्कालीन विशेष सत्र न्यायाधीश ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव की अदालत ने भाकपा माले कार्यकर्ता छोटे लाल गुप्ता की अपहरण कर हत्या के मामले में सत्रवाद संख्या 67/2004 में मो शहाबुद्दीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 30 अगस्त, 2007 को तत्कालीन पुलिस कप्तान एसके सिंघल पर अत्याधुनिक हथियारों से कातिलाना हमला करने के मामले में सत्र वाद संख्या 320/2001 में 10 वर्ष की सजा सुनाई थी. इसी मामले में शहाबुद्दीन के अंगरक्षक हवलदार जहांगीर खां व सिपाही खालिद खां को बराबर की सजा मिली थी. 26 सितंबर, 2007 को विशेष सत्र न्यायाधीश ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव की अदालत ने प्रतापपुर में छापेमारी के दौरान मिले प्रतिबंधित विदेशी हथियार के मामले में 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. इसके अलावा जीरादेई थानाध्यक्ष को धमकाने के मामले में एक वर्ष, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद में तीन वर्ष, भाकपा माले कार्यालय पर गोली चलाने के मामले में दो वर्ष, राजनारायण के मामले में दो वर्ष की सजा कोर्ट द्वारा सुनायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें