19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश से साढ़े तीन माह बाद आया एनआरआइ का शव

विदेश से साढ़े तीन माह बाद आया एनआरआइ का शव फोटो: 04- घर पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड व रोते-बिलखते परिजन. गुठनी . सऊदी अरब के रियाद शहर से एनआरआइ सोनू राय (भाट) का शव 105 वें दिन उसके पैतृक घर गुठनी पहुंचा. शव पहुंचते ही परिवार व गांव में गम का माहौल बन गया. […]

विदेश से साढ़े तीन माह बाद आया एनआरआइ का शव फोटो: 04- घर पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड व रोते-बिलखते परिजन. गुठनी . सऊदी अरब के रियाद शहर से एनआरआइ सोनू राय (भाट) का शव 105 वें दिन उसके पैतृक घर गुठनी पहुंचा. शव पहुंचते ही परिवार व गांव में गम का माहौल बन गया. बुधवार की अहले सुबह शव पहुंचा. ज्ञात हो कि गुठनी पश्चिमी निवासी वकील भाट का पुत्र सोनू 25 वर्ष इसी वर्ष सऊदी अरब के रियाद में नौकरी करने गया था. परिवारवालों ने बताया कि 26 अगस्त को रियाद से कंपनी द्वारा सूचना दी गयी कि बिजली के शॉट से सोनू की मौत 25 अगस्त को हो गयी है.इस सूचना से आहत परिजन कुछ दिन तक शव का इंतजार करने लगे. सोनू पांच भाइयों में सबसे छोटा था.नहीं मिला कोई मुआवजा और न अनुदानएनआरआइ सोनू राय का परिवार काफी गरीब है. ऐसी स्थिति में कंपनी ने न तो कोई मुआवजा दिया है और न भारत सरकार द्वारा अनुदान ही. सोनू के परिजनों ने कर्ज लेकर विदेश इसलिए भेजा था कि वहां से पैसे कमा कर भेजेगा. सोनू की शादी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें