महाराजगंज : प्रखंड के रतनपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों का समय से नहीं आना छात्रों व ग्रामीण के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. एक दिन पूर्व विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने अनियमितता को ले हंगामा किया था. बच्चों की पढ़ाई बाधित देख दूसरे दिन बच्चों के अभिभावक भी दूसरे दिन मंगलवार को शिक्षकों के देर से विद्यालय पहुंच कर हाजिरी बनाने पर भड़क उठे और हंगामा किया.
ग्रामीण स्कूल में अनियमितता के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसकी सूचना महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार को लगी. उन्होंने महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार को भेज कर मामले को सलटाने का निर्देश दिया.
बीडीओ ने विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.क्या थी ग्रामीणों की मांग : ग्रामीण विद्यालय के शिक्षकों के सामूहिक स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय से बच्चों को खेलने वाले सामान की बिक्री कर दी जाती है. घटिया किस्म का खाना बनता है. विद्यालय में फर्जी छात्रों का नामांकन कर सरकारी राशि का गबन किया जाता है.
विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं. बच्चों द्वारा टोका -टोकी करने पर उन्हें पीटा जाता है. प्रधानाध्यापक का अपने शिक्षकों पर अनुशासन नहीं है. विद्यालय पर ग्रामीणों का आक्रोश देख बीडीओ ने छात्रों से पूछताछ की. मामला सही पाकर बीडीओ ने तत्काल शिक्षक अख्तरी खातून, प्रशांत कुमार, मघुमाला व हरिकिशोर राम के विद्यालय से स्थानांतरण की कार्रवाई का आश्वासन दिया.
तब ग्रामीणों ने हंगामा बंद किया. निरीक्षण में विद्यालय से गायब मिले शिक्षक महाराजगंज. महाराजगंज के बीइओ राम कुमार मांझी ने सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गौर, कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौर का औचक निरीक्षण किया, जिसमें गौर प्राथमिक विद्यालय में आठ शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक उपस्थित पाये गये.
वहीं कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आठ शिक्षकों में तीन शिक्षक उपस्थित थे. बीइओ ने उपस्थित शिक्षकों को चेताया कि विद्यालय से बिना कारण अनुपस्थिति होने पर कार्रवाई की जायेगी. बीइओ के साथ संकुल समन्वयक नेसार खां भी थे. वहीं ग्रामीणें का कहना था कि शिक्षकों की अनुपस्थिति कोई नयी बात नहीं है.
आये दिन शिक्षक गायब रहते हैं. इसकी शिकायत बीइओ से भी की जाती रही है, मगर बीइओ द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है.क्या कहते हैं अधिकारी विद्यालय जांच के लिए गौर गया था. प्राथमिक विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय में कुछ शिक्षक नहीं थे. चेतावनी दी गयी है. गौर मध्य विद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक व दुरुस्त पाया.
राम कुमार मांझी, बीइओ, महाराजगंजसाइकिल चालक जख्मीमहाराजगंज. अफराद- महाराजगंज सड़क में पकवलिया गांव के पास कुहासे के कारण बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल चालक जख्मी हो गया.
वहीं बाइक चालक भागने में सफल रहा. आस-पड़ोस के लोगों द्वारा घायल साइकिल चालक को स्थानीय निजी अस्पताल लाया गया. जख्मी भगवानपुर थाने का सकरी निवासी राम अयोध्या बताया जाता है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी. प्रशासन के खौफ से शहर में नहीं दिखा जाममहाराजगंज.
गत सोमवार को दिन एसडीओ, एसडीपीओ व पुलिस बल के द्वारा सड़क पर से जाम हटाने के अभियान के कारण मंगलवार को शहर की सड़कों पर आवागमन सामान्य रहा. बड़ी गाड़ियों के चालकों ने नो इंट्री का पालन किया. सड़क अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदार भी सड़क से दूर देखे गये.