22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को मिलेगी राहत, पूरे होंगे अधूरे इंदिरा आवास

गरीबों को मिलेगी राहत, पूरे होंगे अधूरे इंदिरा आवास जिले के चार हजार 142 गरीबों को जल्द मिलेगी आवास की दूसरी किस्तआज से लाभुकों के खाते में राशि भेजने की शुरू होगी प्रक्रियाइंट्रो-धन के अभाव में अधूरे रह गये इंदिरा आवास के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही प्रथम किस्त का उपभोग कर लेने […]

गरीबों को मिलेगी राहत, पूरे होंगे अधूरे इंदिरा आवास जिले के चार हजार 142 गरीबों को जल्द मिलेगी आवास की दूसरी किस्तआज से लाभुकों के खाते में राशि भेजने की शुरू होगी प्रक्रियाइंट्रो-धन के अभाव में अधूरे रह गये इंदिरा आवास के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही प्रथम किस्त का उपभोग कर लेने वाले गरीबों के खाते में विभाग द्वारा द्वितीय किस्त भेजी जायेगी. इसकी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी, जिससे प्रथम चरण में जिले के चार हजार 142 परिवार लाभान्वित होंगे.संवाददाता, सीवानइंदिरा आवास निर्माण को लेकर विभागीय लेट-लतीफी की शिकायतों के बाद अब अधिकारी हरकत में आये हैं. जनता दरबार में आये दिन आवास की दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस क्रम में उपविकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को पत्र लिख कर प्रथम किस्त की धनराशि का उपभोग कर लेने वालों को दूसरी किस्त जारी करने का आदेश दिया है. इसके तहत लाभुकों के खातों में सीधे उक्त धनराशि भेज दी जायेगी. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के सत्यापन के बाद चार हजार 142 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें द्वितीय किस्त दी जायेगा, जिसमें सबसे अधिक लाभान्वित होनेवालों की संख्या वर्ष 2012-13 व वर्ष 2013-14 की है. कमोबेश योजना का लाभ 2010-11 से वर्ष 2014-15 की प्रथम किस्त का लाभ पा चुके परिवारों को मिलेगा. इसमें सबसे अधिक दरौली प्रखंड के 612 परिवारों तथा सबसे कम बसंतपुर प्रखंड के 66 परिवारों को आवास का लाभ मिलेगा, जिसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार को धन जारी करने का आदेश दिया गया है. डीडीसी राजकुमार ने कहा कि जल्द-से-जल्द द्वितीय किस्त लाभुकों के खाते में चली जायेगी.प्रखंड द्वितीय किस्त का लक्ष्यआंदर 131हुसैनगंज 498लकड़ीनबीगंज 341दरौली 612दरौंदा 548बड़हरिया 404रघुनाथपुर 332भगवानपुर 484सीवान सदर 197बसंतपुर 66गोरेयाकोठी 110पचरुखी 109गुठनी 510महराजगंज 448हसनपुरा 131मैरवा 125जीरादेई 216सिसवन 330नवतन 132

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें