सीवान : सोमवार को दूसरे दिन कुहासे के कारण लोग सड़कों पर नौ बजे तक नहीं निकले. चारों तरफ सड़कें सुनसान लग रही थी. एक-दो लोग टहलने के लिए गांधी मैदान व राजेंद्र स्टेडियम की तरफ जाते दिखायी दिये. कुहासे के बाद भी कोचिंग करनेवाले कुछ एक छात्र अपने कोचिंग संस्थानों की ओर गये.
धूप 10 बजे के करीब निकली, तो सड़कों पर लोग दिखायी देने लगे. इधर, दो दिनों से पड़ रही ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोग ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. अभी सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.यातायात पर भी पड़ रहा कुहासे का असर :
सीवान से दूसरे प्रदेशों में जानेवाली बसें विलंब जा रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी झारखंड, बंगाल व यूपी जाने में हो रही है. सड़क पर कुहासा छाया रह रहा है, जिससे वाहनों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड में बच्चों पर अभिभावक दें ध्यान :
ठंड के मौसम में बच्चों को निमानिया सहित अन्य रोग होने की आशंका बनी रहती है. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यह बात सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रियंका ने कहीं. उन्होंने कहा कि जाड़े में कुछ भी तकलीफ हो, तो लोगों को जल्द ही शिशु रोग विशेषज्ञ से सलाह लेने की आवश्यकता है.
इस मौसम में सर्दी, खांसी व कोल्ड डायरिया होने की संभावना बनी रहती है. वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ कलिका सिंह कहते हैं कि बार बार सर्दी-खांसी होने पर चिकित्सक से सलाह लेकर जांच करा लें.बच्चों के भोजन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.