24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंडहर बना सरकारी आवास, कर्मचारी परेशान

खंडहर बना सरकारी आवास, कर्मचारी परेशानदरौंदा प्रखंड कार्यालय का मामलादरौंदा . प्रखंड मुख्यालय स्थित पदाधिकारी एवं सरकारी कर्मियों का आवास खंडहर में तब्दील हो चुका है़ इसके चलते जहां कर्मियों को दिक्कत हो रही है, वहीं आम लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है़ प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रखंड विकास […]

खंडहर बना सरकारी आवास, कर्मचारी परेशानदरौंदा प्रखंड कार्यालय का मामलादरौंदा . प्रखंड मुख्यालय स्थित पदाधिकारी एवं सरकारी कर्मियों का आवास खंडहर में तब्दील हो चुका है़ इसके चलते जहां कर्मियों को दिक्कत हो रही है, वहीं आम लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है़ प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी सहित अन्य सरकारी कर्मियों को रहने के लिए दर्जनभर आवास हैं, लेकिन उनमें कर्मी नहीं रह रहे हैं. कारण भवन जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो चुका हैं. लगभग पांच वर्ष पूर्व तक प्रखंड परिसर में बने आवासीय परिसर विभिन्न कर्मियों पदाधिकारियों के निवासन से गुलजार थे. मगर भवन जर्जर होने के कारण कर्मियों ने सरकारी आवास को खाली कर दिया. प्रखंड में आवास जर्जर होने के कारण जहां कर्मियों को बाहर रह कर ड्यूटी करने आना पड़ता है़ वहीं बाहर से कर्मियों के आने के चलते लेटलतीफी के चलते प्रखंड एवं अंचल आनेवाले लोगों को भी दिक्कत होती है. क्या कहते हैं अधिकारी आवास के नहीं रहने से कर्मियों का दिक्कतें हो रही हैं. इस संबंध में जिले को लिखित सूचना दे दी गयी है. बीडीओ एवं सीओ के आवास की मरम्मती का आदेश आया है. बहुत जल्द ही मरम्मती का कार्य शुरू हो जायेगा़ शैलेंद्र कुमार सिंह , बीडीओ बाइक दुर्घटना में मुखिया घायल दरौंदा . पैगंबरपुर मुख्य पथ के मध्य विद्यालय करसौत के समीप बाइक की टक्कर में मुखिया समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है़ बताया जाता हैं कि दरौंदा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय करसौत के समीप महाराजगंज प्रखंड की शिवदह पंचायत के मुखिया सच्चितानंद सिंह अपनी बाइक से सीवान से अपने घर जा रहे थे, तभी महाराजगंज की ओर से तेज गति से बाइक से जा रहे युवकों से आमने- सामने टक्कर हो गयी, जिससे मुखिया समेत तीन लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें