दरौली : थाना क्षेत्र के मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग पर महुआजा मोड़ के समीप सोमवार की शाम एक बच्चे को बचाने में टेंपो पलट गया, जिससे घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गयी. उसके बाद लोग सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार गुठनी थाना क्षेत्र के पांडे गुंडी गांव का टेंपो चालक उपेंद्र पांडे अपने टेंपो से गांव के ही कुछ लोगों को दरौली राजिस्ट्री कचहरी जमीन लिखवाने लेकर आया था. लौटने के समय यह घटना हो गयी
और टेंपो पर सवार लगभग आधा दर्जन लोगाें को हल्की चोटें आयीं. मालूम हो कि गांव के ही वकील पांडे के परिजन व हीरालाल कोहार के परिजन दरौली आये थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.