सीवान : रविवार को भाकपा माले द्वारा शहीद चंद शेखर के समाधि स्थल बिंदुसार से जुलूस निकाला गया, जो अस्पताल रोड होते हुए जेपी चौक पहुंचा. उसके बाद गोपालगंज मोड़ पर शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा में तब्दील हो गया. इसके पूर्व में जुलूस के दौरान लोक तंत्र, धर्म निरपेक्षता पर हमला बंद करो आदि के नारे लगाये जा गये.
सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के जिला सचिव नैमूद्दीन अंसारी ने कहा कि आज ही के दिन संघ परिवार के नेतृत्व में देश की ऐतिहासिक धरोहर बाबरी मसजिद को विध्वंश कर दिया गया. एेपवा की जिला सचिव सोहिला गुप्ता ने कहा कि आज सिर्फ बाबरी मसजिद के विध्वंश का सवाल नहीं है,
आज दलित, गरीब व अल्पसंख्यक समुदाय सहित लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, शिक्षा, संस्कृति व संविधान पर भी हमला हो रहा है. मौके पर इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष मो जावेद बेग, योगेंद्र यादव, सुजीत कुशवाहा, विजय शंकर प्रसाद, युगल किशोर ठाकुर, बच्चा प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, हंसनाथ राम, सावित्री साहनी, जयनाथ यादव, मुकेश कुशवाहा, रामाशंकर चौरसिया, तेग बहादुर कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
काले दिन की संज्ञा दीबाबरी मसजिद विध्वंश की बरसी को हिंदुस्तान के लिए काला दिन की संज्ञा देते हुए युवा संघर्ष मोरचा के संयोजक व नगर पार्षद सलीम सिद्दीकी ने कहा कि यह घटना पूरे दुनिया में घटी घटनाओं में सबसे बरबरता पूर्ण घटना थी. सांप्रदायिक एवं फिरकापस्त तत्वों ने भारतीय संविधान को पूरी तरह कलंकित किया था.