हथियार के बल ले गये तीन मवेशी, 50 हजार की फिरौती मांगी रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी ददन पांडेय को बीती रात अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा बंधक बना कर उनके तीन मवेशियों को अगवा कर लिया गया.आवेदन के मुताबिक मवेशी ले जाने के पूर्व गृहस्वामी को बंधक बना कर पीटा भी गया व रात के करीब 11 बजे तीन मवेशियों को अगवा कर 50 हजार की फिरौती की मांग करते हुए चले गये.घटना के बाद परजिन सहमे हुए हैं. आसपास के लोगों को बताया व सुबह स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की. शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं शक के आधार पर राजपुर, नरहन, कौसड़ आदि घाटोंं पर छानबीन की जा रही है. थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द मवेशियों को ढूंढ़ लिया जायेगा. नीतीश विकास पार्ट 2 में अव्वल रहा बिहारहसनपुरा. नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में बिहार में विकास 17.6 बतायी है, जो भारत में नंबर वन है. ये बातें जदयू के राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा ने एक प्रेस बयान जारी कर कहीं. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार भारत में विकास चित्र पर अव्वल है. ओडीएफ सेवा के तहत सभी घरों मे बनेगा शौचालयहसनपुरा. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रखंड की दो पंचायतों को चयनित किया गया है. इस अभियान के तहत इन पंचायतों में प्रत्येक घर में जाकर सर्वेक्षण कर शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इन पंचायतों में उसरी बुर्जुग व हसनपुरा शामिल हैं. बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवास सहायक व विकास मित्र को कार्य में लगाया गया है.बीडीओ ने बताया कि इन कर्मियों की बैठक शीघ्र की जायेगी और कार्य की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
हथियार के बल ले गये तीन मवेशी, 50 हजार की फिरौती मांगी
हथियार के बल ले गये तीन मवेशी, 50 हजार की फिरौती मांगी रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी ददन पांडेय को बीती रात अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा बंधक बना कर उनके तीन मवेशियों को अगवा कर लिया गया.आवेदन के मुताबिक मवेशी ले जाने के पूर्व गृहस्वामी को बंधक बना कर पीटा भी गया व रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement