28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति पर कार्रवाई को पूर्व डीन ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

कुलपति पर कार्रवाई को पूर्व डीन ने बताया दुर्भाग्यपूर्णसीवान. छपरा विश्वविद्यालय के कुलपति डा. द्विजेंद्र गुप्ता के विरुद्ध कुलाधिपति कार्यालय द्वारा की गयी अनुशासनात्मक कार्रवाई की डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व डीन डाॅ बीपीएन पाठक ने निंदा करते हुए दु:ख व्यक्त किया है. अपने आवास पर जिले के गण्यमान्य […]

कुलपति पर कार्रवाई को पूर्व डीन ने बताया दुर्भाग्यपूर्णसीवान. छपरा विश्वविद्यालय के कुलपति डा. द्विजेंद्र गुप्ता के विरुद्ध कुलाधिपति कार्यालय द्वारा की गयी अनुशासनात्मक कार्रवाई की डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व डीन डाॅ बीपीएन पाठक ने निंदा करते हुए दु:ख व्यक्त किया है. अपने आवास पर जिले के गण्यमान्य व बुद्धिजीवियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पाठक ने डाॅ गुप्ता द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा, शिक्षा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई तथा विश्वविद्यालय स्तर पर घूसखोरी तथा दादागिरी रोकने के लिये उठाये गये कदमों की सराहना की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि शिक्षा सुधार एवं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता स्थापित करने के संबंध में श्री गुप्ता द्वारा लिये गये सभी निर्णय ऐतिहासिक हैं. तथा ऐसे व्यक्ति को विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से मुक्त करना बिहार के शिक्षा जगत के लिये दुर्भाग्यपूर्ण हैं. बैठक के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, एडवोकेट इष्ट देव तिवारी,योगेंद्र सिंह,अक्षय वर पांडे,विद्या भवन की पूर्व प्राचार्या डा. चंदा कुमारी, जिला पेंशनर एसोसिएशन के सचिव प्रो. रामानंद पांडे, सदस्य प्रो. राजेंद्र सिंह व पूर्व प्राचार्य श्री उमेश चंद्र मिश्र सहित कई लोग उपस्थिति थे. नि:शक्त बच्चों ने बनायी पेंटिंग सीवान. बसंतपुर प्रखंड के आदर्श राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खेरी पाकड़ में जिला स्थापना दिवस व देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जयंती तथा विकलांगता दिवस के अवसर पर विकलांग बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीना नाथ पांडे के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने देशरत्न के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश चौधरी,संजय कुमार राम, आत्मा नंद दूबे,मीरा कुमारी,सविता कुमारी, मो माजिद, लियाकत अली व सुमन कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें