पतली चादर से रात गुजार रहे हैं मरीज सदर अस्पताल में अलमीरा से अभी तक नहीं निकले कंबल प्रभात पड़तालफोटो. 07 पुरुष वार्ड में चादर ओढ़ कर सोया मरीज. सीवान. सर्दियों का आगाज हो गया है. शाम होते ही नगर की सड़कें सूनी पड़ने लग रही हैं. लोगों के घरों के अब पंखे व एसी बंद हो चुके हैं. लोग अपने घरों में अलमीरा से कंबल व ऊनी वस्त्र भी निकाल चुके हैं, जिनके बिना रात के वक्त आराम नहीं मिलता है. इधर, सदर अस्पताल में अलमारी से अभी तक कंबल भी नहीं निकले, जिससे रात में मरीज ठिठुरने को विवश हैं. रात्रि में प्रभात खबर की टीम ने सदर अस्पताल का जायजा लिया, तो पता चला कि पुरुष वार्ड के मरीज अस्पताल में बेड पर बिछी चादर को ओढ़ कर सोया हुआ है ताकि उसे ठंड नहीं लगे. उसके बाद भी इस समस्या पर अस्पताल प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. सदर अस्पताल के किसी भी वार्ड के इंचार्ज थोड़े से भी संवेदनशील नहीं हैं. मरीजों को कंबल नहीं दे रहे हैं, ताकि अस्पताल में भरती मरीज रात आराम से गुजार सकें. अस्पताल के कंबल अभी तक अलमीरा की शोभा बढ़ा रहे हैं. महिला वार्ड में नवजात शिशुओं को ठंड लगने के डर से उनकी मां पूरी रात अपने आंचल में छिपा रखने को मजबूर हैं. ठंड को लेकर बदलते मौसम में मरीजों व नवजात शिशुओं को काफी सावधानी से रखना जरूरी है. क्या कहते हैं मरीजरात के वक्त ठंड काफी हो जाती है, जिससे घर से लायी हुई चादर से रात गुजारनी पड़ रही है. हमलोगों को मालूम था कि अस्पताल से ही कंबल मिलेगा, लेकिन अभी तक नहीं मिला.आरती देवी, मैलेश्वरी चौक फोटो 08अब रात को काफी ठंड पड़ने लगी है. चादर ओढ़ कर रात बितानी पड़ी है. गांव दूर है इसलिए कंबल मंगाना मुश्किल था. कई बार कंबल की मांग की गयी, लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा नहीं मिला.रिंकू देवी, पुरैना फोटो 09ठंड में अस्पताल प्रशासन द्वारा कंबल भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी मांग की जा रही, तो उसे अस्पताल प्रशासन नहीं दे रहा है.रूमी खातून, आसी नगर फोटो 10ठंड में काफी इजाफा हुआ है. उसके बाद भी कंबल को अलमीरा में रखा गया है, जिससे रात को एक पतली चादर से रात गुजारनी पड़ रही है.प्रेम शंकर पांडे, बिंदुसार फोटो 11अस्पताल के सभी विभागों के लिए कंबल उपलब्ध हैं. उन्हें मुहैया कराना वार्ड इंचार्ज का काम है. अगर मरीजों को चादर नहीं मिला है, तो उसे दिखवा रहा हूं. जल्द ही मिलने लगेगा. डॉ शिवचंद झा, सीएस फोटो 12
BREAKING NEWS
पतली चादर से रात गुजार रहे हैं मरीज
पतली चादर से रात गुजार रहे हैं मरीज सदर अस्पताल में अलमीरा से अभी तक नहीं निकले कंबल प्रभात पड़तालफोटो. 07 पुरुष वार्ड में चादर ओढ़ कर सोया मरीज. सीवान. सर्दियों का आगाज हो गया है. शाम होते ही नगर की सड़कें सूनी पड़ने लग रही हैं. लोगों के घरों के अब पंखे व एसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement