22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भवन में होता है छात्रों का पठन-पाठन

जर्जर भवन में होता है छात्रों का पठन-पाठन डीजल के अभाव में धूल फांक रहे हैं कंप्यूटरहाल उच्च विद्यालय दरौली का फोटो़ 06 विद्यालय का भवनदरौली . प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय दरौली अपनी मूलभूत समस्याओं का दंश झेलने को विवश है. यूं कहें कि यह विद्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहा है़ 1958 में […]

जर्जर भवन में होता है छात्रों का पठन-पाठन डीजल के अभाव में धूल फांक रहे हैं कंप्यूटरहाल उच्च विद्यालय दरौली का फोटो़ 06 विद्यालय का भवनदरौली . प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय दरौली अपनी मूलभूत समस्याओं का दंश झेलने को विवश है. यूं कहें कि यह विद्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहा है़ 1958 में दरौली गांव निवासी व समाजसेवी शंभु प्रसाद सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस विद्यालय की स्थापना की़ स्थापना के अगले साल ही सरकार द्वारा इस विद्यालय को मान्यता मिल गयी़ 60 -70 के दशक में इस विद्यालय में अमरपुर, बलहुं, गौरी, किशुनपाली, बलिया, नरौली तथा करमहा सहित दर्जनों गांव के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए आते थे़ लेकिन, समय के साथ-साथ सब-कुछ बदला और विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर होती चली गयी़ बरसात के दिनों में जर्जर छत से पानी टपकने से बच्चे असुरक्षित महसूस करते है़ं नतीजतन कुल आठ जर्जर कमरे में 562 छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करने को विवश है़ं हालांकि विद्यालय में शौचालय, चापाकल, पुस्तकालय की स्थिति ठीक है़ विद्यालय के छात्र बताते हैं कि डीजल के अभाव में कंप्यूटर शिक्षा नहीं दी जाती केवल मौखिक ही ज्ञान दिया जाता है़ वहीं इतने बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए कुल छह शिक्षकों की जिम्मेवारी सौंपी है़ जबकि सरकारी नियमानुसार इस विद्यालय में कुल 14 शिक्षक अनिवार्य है़ं कोई महिला शिक्षिक भी नहीं हैं. वहीं विद्यालय में बाउंड्री नहीं होने से फिल्ड में हमेशा गंदगी फैली रहती है़क्या कहते हैं प्राचार्यविद्यालय में भवन और बाउंड्री की कमी है, विभाग को सूचित कर दिया गया है. डीजल के अभाव में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती है, केवल मौखिक ज्ञान ही दिया जाता है़ कोशिश यही रहती है कि कम संसाधन में बच्चों को भरपूर शिक्षा दी जा सके़नरेंद्र कुमार मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें