अवैध शराब के कारोबार का हब बना पचरहठा गांवजीवी नगर थाने केगांव में फल-फूल रहा धंधाजिले ही नहीं, गोपालगंज में भी होती है सप्लाइ उत्पाद विभाग व स्थानीय थाने की मिलीभगत का आरोप तरवारा . अगले वर्ष से बिहार में शराब बंदी की घोषणा का हर ओर स्वागत हो रहा है और यह कदम बहुत ही सराहनीय है. इसकी मांग काफी लंबे समय से चल रही थी. वहीं दूसरी ओर जिले में अवैध शराब का कारोबार जारी है. उसमें जीवी नगर थाने के पचरहठा मठिया गांव अवैध शराब के कारोबार का हब बना हुआ है. यहां शराब निर्माण से लेकर बिक्री का काम जोरों पर है. यहां बनी शराब की जिले में ही नहीं समीपवर्ती गोपालगंज के भी कई गांव में सप्लाइ की जाती है. लेकिन इस ओर उत्पाद विभाग व स्थानीय थाने का कोई ध्यान नहीं जाता. इस गांव में उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस पहुंचती है और कोरम पूरा कर लौट जाती है. गांववालों का कहना है कि इनकी सह पर ही यह धंधा चल रहा है और इससे मोटी रकम भी प्राप्त होती है. जिसके कारण बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है. विधानसभा चुनाव में पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई हुई. लेकिन सूचना के अभाव और स्थानीय थाने की मिली -भगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी और यहां अवैध शराब का धंधा जारी रहा. इस संबंध में पूछने पर एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. इस पर कड़ी कार्रवाई होगी और लोगों को इससे शीघ्र मुक्ति मिलेगी.
BREAKING NEWS
अवैध शराब के कारोबार का हब बना पचरहठा गांव
अवैध शराब के कारोबार का हब बना पचरहठा गांवजीवी नगर थाने केगांव में फल-फूल रहा धंधाजिले ही नहीं, गोपालगंज में भी होती है सप्लाइ उत्पाद विभाग व स्थानीय थाने की मिलीभगत का आरोप तरवारा . अगले वर्ष से बिहार में शराब बंदी की घोषणा का हर ओर स्वागत हो रहा है और यह कदम बहुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement