खतरे को दावत दे रही भीखाबांध की पुलिया रेलिंग टूटने से बना रहता है खतराफोटो..06 -गंडक नहर की रेलिंग रहित पुलिया.महाराजगंज. छपरा नहर प्रमंडल के अंतर्गत महाराजगंज अनुमंडल के भीखाबांध गांव के समीप सीवान-पैगंबरपुर पथ में गंडकी नहर की पुलिया की रेलिंग टूटने से खतरा मड़रा रहा है. कभी किसी गाड़ी के पुलिया से गिरने की आशंका बनी रहती है. पुलिया की रेलिंग नहीं रहने से कई जीप व ट्रक नहर में गिर चुके हैं. भीखबांध पंचायत के पूर्व मुखिया मैनुद्दीन अंसारी, वर्तमान मुखिया जलील अंसारी, राजेश उपाध्याय, शंकर सिंह, सुदामा प्रसाद, सुदीप महतो, पप्पू प्रसाद, शिशुपाल प्रसाद आदि ने महाराजगंज गंडक विभाग को पुलिया की रेलिंग बनाने के लिए आवेदन दिया. बावजूद इसके पुलिया बनाने में विलंब हो रहा है. बड़ी दुर्घटना होने के भय से लोग चिंतित हैं. पुलिया की दोनों तरफ की रेलिंग नहीं है.उससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है.क्या कहते हैं गंडक विभाग के जेइबड़े वाहन के टकराने से पुलिया की रेलिंग टूटने की सूचना मिली है. उसे अविलंब बना कर खतरा रहित कर दिया जायेगा.अरुण कुमार, गंडक विभाग, महाराजगंज.महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभावपानी व शौचालय की भी है किल्लत फोटो- 10 रेलवे स्टेशन महाराजगंज. महाराजगंज. पूर्वोत्तर रेलवे के महाराजगंज स्टेशन पर जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस स्टेशन पर यात्री विश्राम गृह नहीं है. न यात्रियों के लिए शौचालय की उचित सुविधा उपलब्ध है. यहां तक की स्टेशन का चापाकल भी खराब पड़े हैं. एक चापाकल के सहारे यात्रियों को अपनी प्यास बुझानी पड़ती है. स्टेशन के आसपास गंदगी भी लगी रहती है. बिजली का भी मूलत: अभाव ही रहता है. स्टेशन पर जुआरिओं का अड्डा बना रहता है. स्थानीय लोग व व्यापारियों की मांग है कि महाराजगंज स्टेशन को सुविधा से लैस कराया जाये. पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मूल सुविधा के साथ-साथ रैक प्वाइंट भी बनाया जाये, जिससे महाराजगंज समेत आस-पड़ोस के व्यवसायी रेल मालवाहन की सुविधा का लाभ ले सकें. महाराजगंज से दिल्ली, कोलकाता के लिए गाड़ियां चलायी जायें.क्या कहते हैं क्षेत्र के एमपीमहाराजगंज की जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार से मिलनेवाली सारी सुविधाओं को महाराजगंज में कराने का मेरा प्रयास रहेगा. जनता को भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. मैं जनता का सेवक हूं.फोटो..7 – जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सांसद, महाराजगंज.घंटों थमी रहीं महाराजगंज की सड़केंआये दिन की है जाम की समस्या फोटो. .08 शहर में लगा जाम.महाराजगंज. सोमवार को महाराजगंज शहर के राजेंद्र चौक पर भीषण जाम घंटों लगा रहा. चौक से मिलनेवाली सभी सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे दोपहिया वाहन को कौन कहे, पैदल चलना भी मुश्किल था. सबसे ज्यादा परेशानी मरीज व स्कूली छात्रों को थी, जो परेशानी को लेकर काफी शोर मचा रहे थे. वहीं बड़े सवारी वाहन में बैठे यात्री भी परेशान थे. महाराजगंज में जाम की समस्या कोई नयी बात नहीं है. आये दिन शहर में जाम लगा रहता है. क्या है जाम का कारण : नियम को धता बता कर काम करना ही जाम का कारण बताया जाता है. प्रशासन की उदासीनता के कारण जाम आम जनता के लिए समस्या बन कर रह गया है. शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए महाराजगंज के एसडीओ ने नो इंट्री नियम लगाया है. सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक है. मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखना है. लेकिन एसडीओ के निर्देश को ताक पर रख कर संकीर्ण सड़कों पर व्यस्त समय में बड़े वाहनों का प्रवेश होता है. फुटपाथी दुकानदार सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाते हैं. वाहनों का पार्किंग सड़क पर ही की जाती है. इसी में ग्रामीण क्षेत्रों के बैलगाड़ी भी शहर की सड़कों पर रेंगती है, जिससे शहर में जाम लगना लाजमी है.क्या कहते हैं अधिकारीशहर की जाम की समस्या सुरसा जैसी मुंह फैलाये जा रही है. सभी के साथ बैठक करके देख लिया, किसी ने जाम से निबटने पर तत्परता नहीं दिखायी. अंतिम मौका जाम से निबटने के लिए चेतावनी दी गयी है. एक- दो दिन में प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.फोटो.09 – अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ, महाराजगंज अस्पताल में नहीं हैं एंटी रैबीज वैक्सीन महाराजगंज. शहर का पीएचसी हो या अनुमंडलीय अस्पताल, किसी में कुत्ता काटने पर दी जाने वाली एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. पीड़ित व्यक्ति महाराजगंज से सीवान सदर अस्पताल तक चक्कर लगाते रहते हैं. बावजूद वह उपलब्ध नहीं हो रही है. महाराजगंज के स्वास्थ्य प्रभारी एसएस कुमार का कहना है कि इसके लिए सीवान सदर अस्पताल को पत्र लिखा गया है. दवा उपलब्ध नहीं हो पायी है. महाराजगंज के प्रमुख राजकुमार भारती, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागमणि सिंह , वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी के अलावा अन्य वार्ड पार्षदों ने महाराजगंज अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
खतरे को दावत दे रही भीखाबांध की पुलिया
खतरे को दावत दे रही भीखाबांध की पुलिया रेलिंग टूटने से बना रहता है खतराफोटो..06 -गंडक नहर की रेलिंग रहित पुलिया.महाराजगंज. छपरा नहर प्रमंडल के अंतर्गत महाराजगंज अनुमंडल के भीखाबांध गांव के समीप सीवान-पैगंबरपुर पथ में गंडकी नहर की पुलिया की रेलिंग टूटने से खतरा मड़रा रहा है. कभी किसी गाड़ी के पुलिया से गिरने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement