हिंसक झड़प में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष से भरतपुरा पंचायत के पैक्स अधयक्ष शंकर प्रसाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद ने बताया कि बीते शनिवार को सरैया गांव में खेत जोतने को लेकर पैक्स अध्य्क्ष शंकर यादव व अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वारिका यादव के बीच झड़प हो गयी थी.
इस मामले में कुल नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में कराया गया, जहां चार लोगों की हालात नाजुक बनी हुई है. इस मामले में एक पक्ष के रंजन कुमार ने आठ लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है, जिसका थाना कांड संख्या 30/15 दर्ज की गयी है, वहीं दूसरे पक्ष के शंभु प्रसाद यादव ने 15 लोगों को आरोपित करते हुए आवदेन दिया है, जिसका थाना कांड संख्या 31/15 अंकित किया गया है. गांव में अभी तनाव व्याप्त है, जिसको देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.