महाराजगंज : राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर पंचायत चुनाव में आरक्षण का खाका चुनाव से जुड़े अधिकारियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. अगले माह इसकी इसकी रूपरेखा तय होगी. इस बार के पंचायत चुनाव में आरक्षण का चक्रानुक्रम बदला जाना है. पिछले चुनाव में आरक्षण का जो स्वरूप था, इस बार अलग होगा. […]
महाराजगंज : राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर पंचायत चुनाव में आरक्षण का खाका चुनाव से जुड़े अधिकारियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. अगले माह इसकी इसकी रूपरेखा तय होगी. इस बार के पंचायत चुनाव में आरक्षण का चक्रानुक्रम बदला जाना है. पिछले चुनाव में आरक्षण का जो स्वरूप था,
इस बार अलग होगा. 2006 और 2011 के चुनाव में आरक्षण का एक रूप था. लेकिन इस बार चक्रानुक्रम में बदलेगा. चुनाव की अधिसूचना फरवरी में जारी होने की उम्मीद है.
ऐसे बदलेगा आरक्षण का चक्रानुक्रम : जो क्षेत्र अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए है, वह इस बार अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा या अनारक्षित अन्य के लिए हो सकता है.
जो क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, वह अत्यंत पिछड़ा, सामान्य महिला या अन्य के लिए हो सकता है. जो क्षेत्र अनारक्षित अन्य के लिए है, वह अनुसूचित जन जाति,अत्यंत पिछड़ा, सामान्य वर्ग महिला या सामान्य अन्य के लिए भी हो सकता है.