सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ चर्चित तेजाब हत्याकांड के मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी. बताते चले कि विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को भागलपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था,
लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को भागलपुर जेल से सीवान जेल लाया गया है. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायधिश अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में सत्रवाद संख्या 158/10 में अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो चुकी है. अब शीघ्र ही सुनवाई होने के बाद फैसला आना है.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने बताया कि स्थानांतरण होने की वजह से दो माह का समय बीत गया है. इसलिए पुन: अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद फैसला होगा.