रघुनाथपुर : सोमवार को जीएम उच्च विद्यालय आदमपुर के प्रांगण मेंआयोजित समारोह में ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सृजनधारा सामाजिक संस्था द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. समारोह के मुख्य अतिथि बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है,
जरूरत है कठिन परिस्थितयों में सकारात्मक सोच रख कर परिश्रम करने की़. विशिष्ठ अतिथि सीओ बृजबिहारी प्रसाद ने लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करने की सलाह दी़ अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्था के अध्यक्ष डाॅ सुशील नारायण तिवारी ने कहा कि माता-पिता बच्चों को सेल्फी न बना कर ज्ञानशील बनाये़ं परीक्षा में बालक वर्ग दशम में विकास कुमार यादव, नवम में अनुराग कुमार साहनी, अष्टम में हजारी कुमार सिंह तथा सप्तम में करण कुमार गोंड प्रथम व बालिका वर्ग में दशम में सोनी कुमारी पांडेय, नवम में दुर्गावती कुमारी, अष्टम में रेशमी कुमारी तथा सप्तम में नीतू यादव के सफल रहने पर पुरस्कृत किया गया.
संचालन कृष्णा सिंह ने किया़ इस अवसर पर मुखियापति रविशंकर सिंह, संस्था के महामंत्री प्रशांत कुमार सिंह सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे.