सीवान : शहर के दाहा नदी के तट पर महादेवा स्थित छठ घाट की जमीन पर कब्जे की कोशिश के चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने महादेवा ओपी थाने पहुंच कर घेराव करते हुए इस अवैध कार्य को रोकने की मांग की. लोगों का कहना था कि अगर थाना व प्रशासन ने इस पर तत्काल रोक नहीं लगायी, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
लोगों का यह भी आरोप था कि प्रशासन और थाने की सह पर ही कब्जा हो रहा है. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने लोगों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष लोगों के साथ छठ घाट पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहल्लावासी राजेंद्र मांझी की जमीन छठ घाट के सटे है,
जिसकी जुताई करने के दौरान यह विवाद उत्पन्न हुआ है. फिलहाल घाट पर किसी भी तरह के कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और एक पुलिस पदाधिकारी को वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा गया है. इस मामले में सीओ और उच्चाधिकारियों को भी लिखा जा रहा है.