दरौंदा : सिसवन प्रखंड की कचनार गांव की निवासी अंजलि ने नवम्बर के पहले सप्ताह में भोपाल में संपन्न राष्ट्रीय खेल में धमाल मचाया. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयाजित 28 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के अंडर 19 गर्ल्स वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसके पूर्व विद्या भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में संपन्न 28 वीं क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में अंजलि ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. अंजलि कचनार निवासी बलिंद्र सिह की पुत्री व प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह की भतीजी है. अंजलि के राष्ट्रीय खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद घर आने पर परिजनों व पड़ोसियों ने स्वागत किया.