22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माननीयों ने दिया चौमुखी विकास का आश्वासन

माननीयों ने दिया चौमुखी विकास का आश्वासन सीवान.विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सरकार बनाने की महागंठबंधन की तैयारी है. जिले के आठ विधानसभा सीटों में से निर्वाचित माननीयों में से तीन सदस्यों को पहली बार सदन में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है.नवनिर्वाचित विधायकों ने जनता की भावनाओं के […]

माननीयों ने दिया चौमुखी विकास का आश्वासन सीवान.विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सरकार बनाने की महागंठबंधन की तैयारी है. जिले के आठ विधानसभा सीटों में से निर्वाचित माननीयों में से तीन सदस्यों को पहली बार सदन में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है.नवनिर्वाचित विधायकों ने जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया है. जिनके कार्यों पर लोगों की नजर होगी.आपके विधायक व उनका वादा फोटो-20- व्यास देव प्रसाद,विधायक भाजपा, सीवान सदरयोग्यता-स्नातकसंपत्ति-16 लाख 38 हजार 900 रुपये.वादा-1. सरकारी सिंचाई इंतजाम को सुदृढ़ करना.2. दाहा नदी, सोन नदी व झरही नदी की खुदाई कर बंधा का निर्माण.3.स्टेट ट्यूबवेल का दुरुस्त करना.4.सड़कों से वंचित गांवों में संपर्क मार्ग का निर्माण.5.सदर अस्पताल के चिकित्सा इंतजाम में सुधार. फोटो-21- रमेश सिंह कुशवाहा, विधायक जदयू,जीरादेईयोग्यता- 10 वीं पास.संपत्ति-40 लाख 46 हजार 779 रुपये.वादा-1. सामाजिक तनाव को दूर कर बेहतर माहौल कायम करना तथा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ वैचारिक संघर्ष तेज करना.2. सामाजिक न्याय के परचम को थामे हुए संघर्ष जारी रखना.3.चिह्नित गांवों में सड़क निर्माण सहित संपर्क मार्ग से जोड़ना.4.समाज के निचले पायदान के लोगों को विकास की धारा से जोड़ना.5.प्रशासनिक तानाशाही के खिलाफ सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के सम्मान को पुन: स्थापित करना.फोटो-22- कविता सिंह, विधायक जदयू, दरौंदायोग्यता-स्नातकोत्तर.संपत्ति-66 लाख 81 हजार 441 रुपये.वादा-1. महेंद्रनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा कराना.2.कानून-व्यवस्था को कायम रखना.3.क्षेत्र की जनता की भावनाओं के अनुरूप बुनियादी कार्य को पूरा करना.4.दबे- कुचलों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना.5.गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का अनुपालन कराना.फोटो-23 – सत्यदेव प्रसाद सिंह,विधायक राजद,गोरयाकोठीयोग्यता-स्नातक.संपत्ति-26 लाख 34 हजार.वादा-1.अपराध मुक्त क्षेत्र को बनाये रखना.2.शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास पर जोर.3.शोषित व गरीबों के कल्याण के लिए कार्य.4.भ्रष्टाचार पर अंकुश रखते हुए योजनाओं का लाभ पहुंचाना.5.कृषि के क्षेत्र में कारगर पहल कर किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाना.फोटो-24 – हरिशंकर यादव, विधायक राजद, रघुनाथपुरयोग्यता-साक्षर.संपत्ति-44 लाख 33 हजार 400 रुपये.वादा-1. नहरों में सुधार व बंद ट्यूबवेल को चालू कर सिंचाई का इंतजाम.2.कृषि जगत के लिए संचालित योजना व अनुदान का लाभ दिलाना.3.दलित व महादलित बस्तियों में शौचालय निर्माण.4.प्रत्येक बाजार में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी का निर्माण.5.सरकारी योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाना.फोटो-25- श्याम बहादुर सिंह, विधायक जदयू, बड़हरियायोग्यता-आठवीं पास.संपत्ति-14 लाख 77 हजार 200 रुपये.वादा-1.यमुुनागढ़ को पर्यटन केंद्र का दर्जा दिलाना.2.बड़हरिया में उच्च शिक्षा के संस्थान को स्थापित करना.3.सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती. 4.डेयरी के विस्तारित केंद्र की स्थापना.5.बंद पड़ी पचरुखी चीनी मिल चालू कराना या वैकल्पिक उद्योग की स्थापना. फोटो-26- सत्यदेव राम,विधायक भाकपा माले, दरौलीयोग्यता- दसवीं पास.संपत्ति-11 लाख छह हजार 125 रुपये.वादा-1.नहरों में पानी व बंद ट्यूबवेल को चालू कर सिंचाई इंतजाम को सुदृढ़ करना.2.भूमिहीनों को जमीन के पट्टे के लिए संघर्ष.3.राशन व किराेसिन में अनियमितता दूर कर लाभ दिलाने के लिए संघर्ष.4. 25 फीसदी गरीब बच्चों का प्राइवेट विद्यालयों में नामांकन के लिए संघर्ष.5.आशा व रसोइयों समेत अन्य को मानदेय की जगह वेतनमान के लिए संघर्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें