सीवान : गोवर्धन पूजा आज मनायी जायेगी. आज ही से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे और लोगों के घर शहनाई की धुन सुनाई देगी. इस बार नवंबर माह में दो दिन ही तिलक व शादी की लगन है और दिसंबर माह में 10 दिन ही लगन है. वर्ष 2016 में मई-जून में तिलक व शादी की तिथि नहीं होने से फरवरी व अप्रैल में तिलक व शादी की अधिक लगन
होने से लोग मांगलिक कार्य करेंगे. अब मांगलिक कार्य शुरू होने से पहले ही लोगो की भीड़ बाजारों में लगने लगी है.गोवर्धन पूजा के दिन से ही लोगों के घर अगुआ शादी संबंध के लिए पहुंचने लगेंगे. इसी तरह फरवरी, अप्रैल व जुलाई 2016 में उपनयन व जनवरी से लेकर अगस्त तक गृहप्रवेश भी होगा.
लगन के श्रेष्ठ मुहूर्त
नवंबर 2015 : 26, 27.
दिसंबर 2015 : 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 14.
जनवरी 2016 : 16, 19, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 31.
फरवरी 2016 : 1, 2, 3, 4, 5, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29.
मार्च 2016 : 1, 2, 3, 4, 5, 10, 11.
अप्रैल 2016 : 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29.
जुलाई 2016 : 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14.
उपनयन के श्रेष्ठ मुहूर्त
फरवरी 2016 : 12, 17, 18, 19, 25.
अप्रैल 2016 : 11, 27.
जुलाई 2016 : 14.
गृह प्रवेश
जनवरी 2016 : 20.
फरवरी 2016 : 17,25.
मार्च 2016 : 4, 5.
अप्रैल 2016 : 22, 23.
जुलाई 2016 : 29.
अगस्त 2016 : 15, 18.