सीवान : ज्योति पर्व दीपावली के समापन के बाद लोग लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. गांव से लेकर शहर तक छठ घाटों की सफाई व सिरसोता की रंगाई-पोताई एवं निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. छठ घाटों पर छठ के दिन शाम एवं सुबह आराधना एवं अर्घ के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ेगा.
छठ बिहार का महापर्व है, जो संभवत: हर घर में मनाया जाता है. नदी किनारे एवं पोखरा, तालाब आदि किनारों पर छठ घाटों की सफाई का काम अंतिम चरण में पहुंचने लगा है. यहां घाटों को साफ करने में लोग जुटे हैं. नदी के किनारे के घाटों को सीढ़ीनुमा बनाया जा रहा है, ताकि कोई घटना न हो. वहीं घाटों की बैरिकेडिंग का काम भी किया जाना है.
नगर पर्षद भी नगर के विभिन्न घाटों की सफाई में जुटा है. शहर के पुलवा घाट, मंदिर घाट, महादेवा घाट, सतपोखरिया घाट, पंचमंदिरा घाट आदि की सफाई हो रही है. शहर को भी साफ व चकाचक करने का अभियान जारी है. घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
छठ घाट की सफाई को लेकर बैठक : जामो . जामो बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में छठ घाट की सफाई को लेकर बैठक पप्पू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि पोखरे की समुचित सफाई नहीं होने के कारण इसका पानी गंदा हो गया है. इसको लेकर चंदा इकट्ठा कर पोखरे की सफाई करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बिंदा प्रसाद, प्रमोद सोनी, मनोज गुप्ता, जनार्दन प्रसाद, सरोज गुप्ता, दिनेश यादव, संजय यादव, अनिल प्रसाद, विट्टू गुप्ता, बच्चा गुप्ता, सोनू ओझा, वीरेंद्र सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
छठ पूर्व राशन वितरण करने का निर्देश : दरौंदा़ दरौदा की नवनिर्वाचित जदयू विधायक कविता सिंह ने दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को छठ के पूर्व समस्त आवंटन का खाद्यान्न बांटने का निर्देश दिया है. निर्देश के उल्लंघन करने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़