सीवान : एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर एसआइटी व मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को कुख्यात गांजा तस्कर प्रेम कुमार पर्वत को गिरफ्तार कर लिया. वह करीब तीन साल से फरार चल रहा था. बेतिया, मुजफ्फपुर व पटना पुलिस को भी उसकी तलाश थी.
Advertisement
कुख्यात गांजा तस्कर धराया
सीवान : एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर एसआइटी व मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को कुख्यात गांजा तस्कर प्रेम कुमार पर्वत को गिरफ्तार कर लिया. वह करीब तीन साल से फरार चल रहा था. बेतिया, मुजफ्फपुर व पटना पुलिस को भी उसकी तलाश थी. पटना पुलिस ने उसे 1.60 क्विंटल गांजे के साथ उसे […]
पटना पुलिस ने उसे 1.60 क्विंटल गांजे के साथ उसे गिरफ्तार किया था,
जहां से वह पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी समेत फरार हो गया था. वहीं इसके पहले बेतिया पुलिस ने प्रेम को 1.47 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. वहां से भी वह पुलिस हाजत से फरार हो गया था.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने बताया कि मीरगंज के छाप मठिया निवासी गांजा तस्कर प्रेम कुमार पर्वत के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसआइटी व स्थानीय पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. उसे मुफस्सिल थाने के गोपालगंज मोड़ से बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि गांजा तस्कर का सीवान में कोई मामला दर्ज नहीं है. बेतिया के साठी थाने की पुलिस उसे लेकर रवाना हो गयी. गिरफ्तारी टीम में एसआइटी प्रभारी उद्धव सिंह, एसआइ विनय प्रताप सिंह, अजय कुमार मिश्रा व मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय व अन्य पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement