सड़क दुर्घटना में बच्चा घायल बसंतपुर. छपरा-मलमलिया एनएच 101 पर नगवां गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चा भगवानपुर थाने के नगंवा निवासी लाल बाबू महतो का पुत्र सनी महतो बताया जाता है. घायल का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया. स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता मैरवा . मैरवा में संत कोलंबस इंगलिश मीडियम रेजिडेंशियल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अलग-अलग तरह की रंगोली बनायी. अस्मिन बरनवाल, निशा भारती, प्रिया एवं डीप्लु शर्मा को प्रथम पुरस्कार, रत्नम यादव , अभय यादव, अंकिता सोनी को द्वितीय पुरस्कार व निधि सोनी, अमित गोंड, आकाश एवं युवराज बरनवाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्राचार्य अंकित कुमार, प्रबंधक शिवजी शर्मा, सविता, शीतल, हिमालय कुमार अदि शिक्षक गण मौजूद थे.पांच हजार मीटर पैदाल चाल में अंजलि रही प्रथमसीवान. अखिल भारतीय शिखा संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित 28 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता चार से सात नवंबर तक भोपाल में आयोजित हुई, जिसमें महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता की छात्रा अंजलि कुमारी ने पांच हजार मीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के नाम के साथ जिले का नाम रोशन किया. उसकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम सिंह एवं सचिव सुनील दत्त शुक्ल ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ ही अन्य प्रतिभागी भैया-बहनों को अर्जुन की तरह लक्ष्य पर निशाना बना कर तैयारी करने की प्रेरणा दी. अंजलि का चयन 25 नवंबर को आयोजित पुणे में एसजीएफआइ प्रतियोगिता में हुई है, जिससे विद्यालय के आचार्य व उसके माता-पिता काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में बच्चा घायल
सड़क दुर्घटना में बच्चा घायल बसंतपुर. छपरा-मलमलिया एनएच 101 पर नगवां गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चा भगवानपुर थाने के नगंवा निवासी लाल बाबू महतो का पुत्र सनी महतो बताया जाता है. घायल का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement