19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किलों से पार पाने को तैयार रहें स्काउट

मुश्किलों से पार पाने को तैयार रहें स्काउटकेंद्रीय विद्यालय में मनाया गया भारत स्काउट एवं गाइंड का स्थापना दिवसस्काउट व गाइड के छात्रों ने कब बुलबुल की प्रतिज्ञा लियाफोटो:- 07 स्काउट व गाइड के छात्रों से सलामी लेते प्राचार्य कर्मबीर सिंहसीवान: केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया.इस अवसर पर प्राचार्य […]

मुश्किलों से पार पाने को तैयार रहें स्काउटकेंद्रीय विद्यालय में मनाया गया भारत स्काउट एवं गाइंड का स्थापना दिवसस्काउट व गाइड के छात्रों ने कब बुलबुल की प्रतिज्ञा लियाफोटो:- 07 स्काउट व गाइड के छात्रों से सलामी लेते प्राचार्य कर्मबीर सिंहसीवान: केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया.इस अवसर पर प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि स्काउट व गाइड को अपने मन अऔर शरीर से दुसरों की सहायता काने,अपने कर्तव्यों का पालन करने और प्रतिकूल परिस्थियों कस सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. हिमालयन उड बैज स्काउट मास्टर जालिम प्रसाद ने बताया कि स्काउिअंग जीवन जीने की एक विशिष्ट कौशल है. इसका मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों की शरीरिक एवं मानसिक शक्तियों का संवर्धन है.एडवांश स्काउट मास्टर अभिमन्यू यादव ने अपने वक्तय में कहा कि मानव मुल्यों की रक्षा के लिए प्रत्येेक विद्यार्थियों को इस आंदोलन में स्वेच्छा से शामिल होना चाहिए.इस आंदोलन को चलाने के लिए प्रतिभा,अखिल राज एवं आयुषी आदि विद्यार्थियों ने खुले दिल से दान दिया.एडवांश स्काउट मास्टर टीएन पाठक ने बच्चों को स्काउट व गाइड एवं कब बुल बुल की प्रतिज्ञा,ध्वज गीत तथा नियमों का अभ्यास कराया.इस अवसर पर डॉ. उमेश पांडेय,दिव्या शर्मा,राजीव रंजन, विकास चंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें