महंगाई से त्याेहार का मजा फीकाकिराना और दैनिक जरूरतों की चीजों की बढ़ी कीमतों से गरीब बेहालदीपावली और छठ की खरीदारी के लिए करनी पड़ रही बजट में कटौतीमहाराजगंज. ऐन त्योहारों के टाइम पर विधानसभा चुनाव ने लाेग-बाग में सरगरमी बढ़ा दी. अब चुनाव बीतने के बाद फिर से त्योहार में बाल-बच्चों को नए कपड़े दिलाने की फिक्र गरीबों को सताने लगी है. किराना और दैनिक जरूरतों की चीजों की बढ़ी कीमतों से जहां कमजोर वर्ग के लोग बेहाल हैं. वहीं खाद्य सामग्रियों की महंगाई ने पर्व का मजा फीका ही कर दिया है. ऐसे में सफाई के लिए टैक्स बढ़ने से उनपर एक और बोझ पड़ा है. ट्रेन का टिकट लौटाने पर राशि कटौती में बढ़ोतरी दोहरी मार साबित हो रही है. चिह्नित गरीबों को ही रसोई गैस सब्सिडी देने और पेट्रोल-डीजल पर कर अधिशेष्ज्ञ बढ़ने से एक बार फिर बजट पिछले पांव पर खड़ा हो गया है. क्या कहते हैं लोगसरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी, महंगाई का बोझ गरीबों को बेमौत मार रहा है. घर-परिवार का जीवन चलाना मुश्किल हो गया है. फोटो.01अमरेंद्र कुमार राठौर, मोहन बाजार (महाराजगंज)पेट्रोल पर 1 रुपया 60 पैसा, डीजल पर 40 पैसा प्रति लीटर कीमत बढ़ा कर सरकार ने सबसे ज्यादा मध्यम व गरीब किसानों पर बोझ डाला है. गरीब जनता के हक में नयी योजनाएं लागू की जानी चाहिए.फोटो.02रमेश उपाध्याय, बंगरा गरीब मजदूर परिवार का पेट भरने के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करता है. खुदा न खास्ते ट्रेन छूट गयी तो गरीब मजदूर को रेलवे पैसा नहीं लौटायेगा, यह कैसा इंसाफ है. आधे घंटे पूर्व टिकट लौटाने का नियम पल्ले नहीं पड़ रहा. फोटो 03अशोक सिंह, पोखरासर्विस टैक्स में बढ़ोतरी से सभी वर्ग के लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा. बाजार में सभी समानों के कीमतों में उछाल होगी. महंगाई और परेशान करेगा. फोटो.04प्रो. अभय कुमार सिंहमहाराजगंज के छात्रों ने मारी बाजीमहाराजगंज. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेगूसराय में 15 से 17 अक्तूबर तक हुयी नेशनल स्पोर्टस प्रतियोगिता में बाजी मारी है. विद्यालय के प्राचार्य राम कुमार ने बताया कि उमाशंकर चंपा देवी डीएवी के छात्रों के उम्दा प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक परिवार ने छात्रों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया है. विद्यालय के अभिशेक कुमार , प्रथम, दिनकर कुमार गौरव द्वितीय, वहीं छात्राओं मे रीया कुामरी , आदित्या कुमारी, अमिषा कुमारी, सोनाली कुमारी, ने भी प्रथम स्थन प्राप्त किया. विद्यालय के छात्रो की सफलता पर मुजफ्फरपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक एसके झां, चेयर मैन नीलम सिंह ने बधायी दी है. वहीं विद्यालय पहुंचने पर छात्रों को माला पहना कर विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित थे.महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने चलाया सफाई अभियानमहाराजगंज.प्रखंड मुख्यालय के नन पंचायत धनछुहां के नागेश्वर सिंह, बीरेंद्र सिंह महा विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने शनिवार के दिन अपने महाविद्यालय के अलावे संपर्क सड़कों की साफ- सफाई की. सफाई कार्य में महाविद्यालय के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह, संस्थापक बीरेंद्र सिंह, प्राचार्य पूजा कुमारी के अलावे सभी प्राध्यापक व भारी संख्या में छात्र- छात्रायें शामिल थीं.बाइक का संतुलन खोने से सवार घायल महाराजगंज. सीवान- पैगंबरपुर पथ में मर्दनपुर गांव के समीप बोलेरो चार पहिया गाड़ से चकमा खाने से बाइक चालक संतुलन खे कर बाइक समेत गढ़े में जा गीरा. बोलेरो छपरा जिले के जनता बाजार से महाराजगंज की तरफ आ रही थी. वहीं बाइक चालक महाराजगंज से जनता बाजार की तरफ जा रहा था. अचानक बोलेरो चालक द्वारा गाड़ी को सड़क में स्टाईल देने में बाइक चालक संतुलन खे बैठा. जिसके कारण गढ़े में जा गिरा. आस पड़ोस के लोगों द्वारा बाइक चालक को जनता बाजार ले जाया गया. जहां उसकी इलाज चल रही है. बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने मे सफल रहा. बाइक चालक जीवी नगर नना क्षेत्र का राम पूजन बताया जाता है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी
महंगाई से त्योहार का मजा फीका
महंगाई से त्याेहार का मजा फीकाकिराना और दैनिक जरूरतों की चीजों की बढ़ी कीमतों से गरीब बेहालदीपावली और छठ की खरीदारी के लिए करनी पड़ रही बजट में कटौतीमहाराजगंज. ऐन त्योहारों के टाइम पर विधानसभा चुनाव ने लाेग-बाग में सरगरमी बढ़ा दी. अब चुनाव बीतने के बाद फिर से त्योहार में बाल-बच्चों को नए कपड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement