श्रमदान से छठ घाटों की सूरत संवारेंगे ग्रामीणफोटो- 05 पोखर का जीर्णोद्धार के लिए बैठक करते ग्रामीण जामो(सीवान). जामो के प्राचीन पोखरा परिसर में जामो बार सह गांववासियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सविता सिंह ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक इंतजार को छोड़ कर ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर तथा श्रमदान से प्राचीन पोखरा का जीर्णोंद्धार करेंगे. साथ हीं छठ घाट का निर्माण करेंगे. ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से फैसला लिया कि आगामी महा पर्व छठ के पहले युद्ध स्तर पर काम कराया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि पिछले छठ पर्व के अवसर पर प्रशासनिक महकमा सिर्फ आश्वासन दे कर चला गया अब पूरा एक साल बीत गया अब ग्रामीणों के सहयोग से हीं छठ घाट का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में पप्पू सिंह ने भी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. साथ हीं पोखरा में गिरने वाली नालियों की वैकल्पिक व्यवस्था नाली पानी गिराने वालों को करने का कहा गया. बैठक को भाजपा जिला मंत्री मनोज गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि महापर्व छठ के अवसर पर माहौल को पावन व पवित्र बनाने के लिए छठ घाट का भव्य होना जरूरी है. बैठक में फैसला लिया गया कि लगभग चार एकड़ में फैले इस तलाब को जल्द हीं मापी करा कर चहारदीवारी कराया जायेगा. और पोखरे का सौंदर्यिकरण कराया जायेगा. इस अवसर पर शंभु कुशवाहा, जनार्दन कुशवाहा, सरपंच सोनू ओझा, हरेराम गुप्ता, केदार गुप्ता, मैनजेजर कुमार, ओसिहर, प्रमोद सोनी, नितेश सोनी, संदीप सोनी, जवाहर , कामता प्रसाद, सुरेश चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
श्रमदान से छठ घाटों की सूरत संवारेंगे ग्रामीण
श्रमदान से छठ घाटों की सूरत संवारेंगे ग्रामीणफोटो- 05 पोखर का जीर्णोद्धार के लिए बैठक करते ग्रामीण जामो(सीवान). जामो के प्राचीन पोखरा परिसर में जामो बार सह गांववासियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सविता सिंह ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक इंतजार को छोड़ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement