सीबीएसइ कलस्टर मीट में छात्रों का परचमविज्ञानांद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने जीते पांच मेडलफोटो 11सीवान. इलाहाबाद में आयोजित सीबीएसइ कलस्टर एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में चंदौर स्थित विज्ञानांद केंद्रीय विद्यालय के छात्र विजयी हुए है. जिसमें बिहार के अलावे कई राज्यों के सीबीएसइ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. विज्ञानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने पांच मेडल प्राप्त किये. इस विद्यालय का स्थान दूसरे स्थान पर रहा. जबकि सारण कमिश्नरी का एक मात्र एफिलिएटेड विद्यालय था, जो इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ. विज्ञानंद केंद्रीय विद्यालय, चंदौर के कक्षा नौ के अभिमन्यु कुमार लंबी कूद में 5.90 लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया. इनके अतिरिक्त कक्षा 9 के हीं राहुल कुमार तिवारी ने 800 मीटर रेस, कक्षा नौ के सोनू कुमार बैठा ट्रिपल जंप, अंकित कुमार पांडेय, विनीत सिंह, खेलों में कास्य पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. स्वर्ण पदक विजेता छात्र अभिमन्यु कुमार का चयन सीबीएसइ राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए हो चुका है. जो 25 से 27 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभिमन्यु कुमार खेल प्रशिक्षक राकेश कुमार झा के सानिध्य में कड़ी मेहनत कर रहे है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरपर्सन डा. ओम प्रकाश, निदेशक विलास गिरि तथा प्राचार्या जया प्रदा कुमारी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
BREAKING NEWS
सीबीएसइ कलस्टर मीट में छात्रों का परचम
सीबीएसइ कलस्टर मीट में छात्रों का परचमविज्ञानांद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने जीते पांच मेडलफोटो 11सीवान. इलाहाबाद में आयोजित सीबीएसइ कलस्टर एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में चंदौर स्थित विज्ञानांद केंद्रीय विद्यालय के छात्र विजयी हुए है. जिसमें बिहार के अलावे कई राज्यों के सीबीएसइ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. विज्ञानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement