दुकानदार का सिर फोड़ा लकड़ीनबीगंज(सीवान). शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर बाजार में एक चिकेन के दुकानदार हसनुरा थाना निवासी नसीम अहमद को बकाया चिकेन नहीं देने पर मदारपुर निवासी सहीम मियां के पुत्र सैलु मियां और तबारक हुसैन ने लाठी डंडे व रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गल्ले में रखे 47 हजार रुपये निकाल कर आरोपित दुकान को उजाड़ने व जान से मार डालने की धमकी देते हुए चलते बने. घायल का इलाज पीएचसी में चल रहा है. पीड़ित ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गोभी का पौधा चुराया, प्राथमिकीलकड़ी नबीगंज(सीवान). प्रखंड के खवासपुर बाजार स्थित खेत मालिक मो. अली अकबर खान के तीन कट्ठा खेत में लगे गोभी के 162 पौधों की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गई है.कवि सम्मेलन आज लकड़ी नबीगंज(सीवान). प्रखंड के खवासपुर बाजार परिसर में रविवार को एक दिवसीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में शायर मौलवी मौलाना, यूपी की सुश्री सुप्रिया पाठक, सुनिल कुमार तंग, चांदीन शबनम, बादशाह प्रेमी सहित अन्य कवि व शायर शिरकत करेंगे. आयोजन समिति के सदस्य अली अकबर खान ने बताया कि मुशायरे की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दुकानदार का सिर फोड़ा
दुकानदार का सिर फोड़ा लकड़ीनबीगंज(सीवान). शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर बाजार में एक चिकेन के दुकानदार हसनुरा थाना निवासी नसीम अहमद को बकाया चिकेन नहीं देने पर मदारपुर निवासी सहीम मियां के पुत्र सैलु मियां और तबारक हुसैन ने लाठी डंडे व रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गल्ले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement