60 पाउचों के साथ महिला गिरफ्तार
बसंतपुर : थाने क्षेत्र के जानकी नगर के स्व राजाराम साह की पत्नी निर्मला कुंवर के घर छापेमारी कर पुलिस ने 60 पीस 400 एमएल अवैध शराब की बरामदगी गुरुवार की देर शाम की. मामले में थाने के एसआइ दिनेश कुमार मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बयान में कहा गया है कि गुरुवार की देर शाम गश्त पर था. इसी दौरान खोरीपाकड़ में गुप्त सूचना पर जानकीनगर के स्व राजाराम साह की विधवा निर्मला कुंवर के घर के बगल में स्थित टाटी में छापेमारी कर 60 पाउच बरामद किये गये. थानाध्यक्ष वाइके सिंह ने बताया कि बरामद शराब से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर महिला को महिला चौकीदार के साथ जेल भेज दिया गया.
बीएओ ने किसान सलाहकारों को दिये निर्देशलकड़ी नबीगंज . प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि सभागार भवन में बीएओ केदार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि सलाहकारों व समन्वयकों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में बीएओ ने किसान सलाहकारों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की खरीदारी के लिए किसानों को प्रेरित कर लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र भरवाने और दलहन, तेलहन व रबी फसल की खेती के लिए भी प्रत्येक गांव-टोले में दस्तक देकर किसानों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिया.
साथ ही पूर्व में रबी फसल की क्षतिपूर्ति संबंधी स्वीकृत किसानों की प्रतीक्षा सूची के मुताबिक मुआवजे से वंचित रह गये कृषकों के खातों का अपडेट करा कर राशि मुहैया कराने हेतु पहचान के साथ आवेदन लेने का कार्य हर हाल में तीन दिनों के अंदर पूरा कर लेने का भी आदेश दिया.
मौके पर कृषि समन्यवक कामता सिंह, जीतेंद्र प्रसाद, राकेश सिंंह, सलाहकार तारकेश्वर प्रसाद, सुजीत सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद थे.पति-पत्नी को घरेलू विवाद में मारपीट कर किया घायललकड़ी नवीगंज . प्रखंड क्षेत्र के गांव पकड़ी तिवारी टोला में शुक्रवार को हुए घरेलू विवाद में पट्टीदारों ने स्व धर्मनाथ उपाध्याय के पुत्र 35 वर्ष चंदन उपाध्याय एवं अन्य को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
दोनों घायलों का इलाज नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पीड़ित चंदन उपध्याय ने अपने चाचा रामनाथ उपध्याय और उनके चारों लड़कों के विरुद्ध नबीगंज ओपी में आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.