भाई व भाभी ने पीट-पीट कर ले ली जान भूमि विवाद में दिया घटना को अंजाममृतक ने की थीं दो शादियांआठ बच्चे हैंहसनपुरा
(सीवान) : एमएच नगर थाने की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द के नबीगंज गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई चंद्रिका साह, भौजाई व भतीजों ने मिल कर छोटे भाई शंभु साह को लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय शंभु साह अपनी विवादित जमीन में दीपावली पर्व को लेकर मिट्टी पोत रहा था.
इधर, घटना का अंजाम देकर सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये. घटना के समय मृतक की दोनों पत्नियों सहित उनके कुल आठ बच्चे उसरी खुर्द स्थित अपने पुराने मकान में थे. खेलने के दौरान बच्चों ने मृत 38 वर्षीय शंभु साह का शव को देख कर परिजनों को बताया.
घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत व हुसैनगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. उधर, सगे भाई द्वारा छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या करने की घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.