नबीगंज : प्रखंड क्षेत्र के छोटी लकड़ी टोला गांव में गुरुवार की सुबह जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. आर्मी जवान मो हदीश की नियुक्ति वर्ष 1982 में हुई थी. वह फिलहाल यूपी के इलाहाबाद बटालियन कैंप में तैनात था.
मो हदीश गत 15 दिन पूर्व अवकाश में घर आ कर वापस ड्यूटी पर चला गया, लेकिन तीन दिन बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी और किडनी खराब होने की स्थिति में इलाजरत था. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. जवान की पत्नी रउजन बीबी, पुत्र मो मुन्ना अली, रेयाजुदीन और पुत्री बयन खातून, नसीमा गुलशन का रो-रो कर बुरा हाल था.
सेना पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र ओझा ने 20 हजार रुपये दाह संस्कार के लिए सौंपा तथा पिता की जगह पर द्वितीय पुत्र मुन्ना अली को नौकरी दिलाने की सांत्वना और सहायता देने की बात कहीं. अगलगी में हजारों की संपत्ति राख, महिला झुलसी फोटो- 06- मामले की जांच करते सीओ व अन्य. गुठनी .
प्रखंड के भगवानपुर गांव में बब्बन पटेल के घर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गयी, जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी तथा गृह स्वामी की पत्नी रीना देवी भी आग की चपेट में आ गयीं, जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा है.
घटना की सूचना पर सीओ राम बच्चन राम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा उपप्रमुख अवध बिहारी सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया. गृहस्वामी बबन पटेल भगवानपुर चट्टी पर ही सिलाई का काम करते हैं.
उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह घर में अचानक आग लग गयी और देखते-ही-देखते घर का सारा सामान जल गया. सीओ श्री राम ने बताया कि जांच के बाद आवेदन मिला है. अनुदान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
वहीं चिकित्सक डाॅ अविनाश प्रताप ने बताया कि महिला का हाथ, पैर, गरदन के साथ ही चेहरा भी झुलस गया है. महिला खतरे से बाहर है.