दारौंदा़ : प्रखंड के भुसी गांव में जनप्रतिनिधियों से उपेक्षित स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी आवश्कताओं को पूरा करने के लिए खुद बीड़ा उठाया़ ग्रामीणों ने पिछले छह दशक से गांव में जाने के लिए एक सड़क बनाने की मांग कोडारी कला पंचायत के मुखिया, विधायक व सांसद से की़ यहा तक कि बीडीओ से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगायी़ जब चारों तरफ से निराशा हाथ लगी,
तब ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया़ मौके पर रामनरेश यादव, सूर्यनाथ यादव, विकास यादव, सत्यदेव यादव, मुन्ना कुमार, नंदकिशोर यादव, श्रीनाथ यादव, अनिल यादव, अजय कुमार, अरविंद साह, धनजी यादव, सुनील यादव, गौतम यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे़