सीवान : रविवार को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2144 मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी रही.जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 54.26 रहा, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 51.71 रहा था. इस चुनाव में सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में आधी आबादी मतदान में पुरुषों से आगे रही.
जिले के कुल मतदाता 22 लाख 23 हजार 920 में से 12 लाख छह हजार 503 मतदाताओं ने अपना मतदान किया, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 75 हजार 250 रही. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 31 हजार 253 रही. कुल मिला कर पुरुषों की अपेक्षा 56 हजार तीन महिलाओं ने अधिक मतदान किया.
वहीं जिला स्तर पर कुल 50 थर्ड जेंडर मतदाताअेां में से किसी ने भी अपना मत नहीं दिया.सीवान विधानसभा क्षेत्रकुल
मतदाता-280620 कुल पड़े वोट-156934पुरुष मतदाता-151713 पुरुष-78291महिला मतदाता-128904 महिला-78643थर्ड जेंडर मतदाता-3 थर्ड जेंडर-00दरौली विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-287538 कुल पड़े वोट-146734पुरुष मतदाता-155142 पुरुष-70435महिला मतदाता-132394 महिला-76299थर्ड जेंडर मतदाता-2 थर्ड जेंडर-00 जीरादेई विधानसभा क्षेत्रकुल
मतदाता-253320 कुल पड़े वोट-135448पुरुष मतदाता-137395 पुरुष-65436महिला मतदाता-115921 महिला-70012थर्ड जेंडर मतदाता-4 थर्ड जेंडर-00रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-265269 कुल पड़े वोट-145015पुरुष मतदाता-140907 पुरुष-68640महिला मतदाता-124352 महिला-76375थर्ड जेंडर मतदाता-10 थर्ड जेंडर-00दरौंदा विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता-288683 कुल पड़े वोट-151409पुरुष मतदाता-152897 पुरुष-71389महिला मतदाता-135775 महिला-80020थर्ड जेंडर मतदाता-11 थर्ड जेंडर-00बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-272528 कुल पड़े वोट-155164पुरुष मतदाता-147056 पुरुष-75020महिला मतदाता-125466 महिला-80144थर्ड जेंडर मतदाता-6 थर्ड जेंडर-00गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता-299481 कुल पड़े वोट-165743पुरुष मतदाता-156367 पुरुष-76147महिला मतदाता-143105 महिला-89596थर्ड जेंडर मतदाता-9 थर्ड जेंडर-00महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-276481 कुल पड़े वोट-150056पुरुष मतदाता-144372 पुरुष-69892महिला मतदाता-132104 महिला-80164थर्ड जेंडर मतदाता-5 थर्ड जेंडर-00