एएनएम ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सीवान : सिसवन रेफरल अस्पताल की एएनएम संगीता कुमारी ने प्रखंड प्रमुख के भांजे राजा बाबू, मिथुन कुमार सिंह व टीपू कुमार सिंह के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह वोट देने गयी थी. इसी दौरान इन लोगों ने घर की चहारदीवारी पर चढ़ कर उसका मोबाइल ले लिया.
मोबाइल मांगने पर उन लोगों ने कहा कि तुमने महागंठबंधन को वोट दिया है. इसलिए मोबाइल नहीं देंगे. पुलिस थाना कांड संख्या 139/15 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वोट न देने की धमकी, मामला दर्जसीवान. गोरेयाकोठी के निर्वाची पदाधिकारी सह उपसमाहर्ता भूमि सुधार ने गोरेयाकोठी थाने के मुस्तफाबाद गांव के सिकू मांझी के आवेदन पर उसी गांव के बैजनाथ महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि श्री महतो सिकू मांझी को वोट न देने के लिए धमकी दे रहे थे. मतदान केंद्र से एक लाख 25 हजार रुपये व बाइक बरामद सीवान. रघुनाथपुर सीओ वृज बिहारी कुमार ने शहर के आंदर ढाला निवासी राजन कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
आरोप है कि रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या 135 ग्राम उगो से 300 गज की दूरी पर राजन कुमार के पास से एक लाख 25 हजार रुपये व एक पल्सर बाइक बरामद की गयी, जिसकी प्राथमिकी रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 203/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.