28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की जगह गांव-गांव में खुली शराब की दुकान : राम विलास

बड़हरिया : एनडीए गंठबंधन सैद्धांतिक गंठबंधन है, जबकि लालू व नीतीश जी का महागंठबंधन ठगबंधन व लठबंधन है. इसलिए बिहार के विकास के लिए जात-पांत से ऊपर उठ कर एनडीए के पक्ष में मतदान करें. उक्त बातें केंद्रीय खाद्य मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने ब्लॉक मैदान में लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडेय के […]

बड़हरिया : एनडीए गंठबंधन सैद्धांतिक गंठबंधन है, जबकि लालू व नीतीश जी का महागंठबंधन ठगबंधन व लठबंधन है. इसलिए बिहार के विकास के लिए जात-पांत से ऊपर उठ कर एनडीए के पक्ष में मतदान करें. उक्त बातें केंद्रीय खाद्य मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने ब्लॉक मैदान में लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडेय के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. श्री पासवान ने कहा कि अापने जात- पांत वाली सरकार देख ली, अब विकास के नाम पर वोट दें .

श्री पासवान ने लालू जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू जी कमजोर की गरदन पकड़ लेते हैं व मजबूत का पांव पकड़ लेते हैं. श्री पासवान ने कहा कि कहां बढ़ रहा है बिहार ? आज हर गांव में स्कूल की जगह नीतीश जी ने शराब की दुकान खुलवा दी. नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में यादव व पासवान सबसे अधिक प्रताड़ित हुए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ सीपी ठाकुर ने कहा कि यह लड़ाई विनाश व विकास के बीच है. उन्होंने शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की. मौके पर एमएलसी टून जी पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सुनील पासवान, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, मुजफ्फर इमाम, विवेक सिंह पटेल, गबर यादव, अभय सिंह, धर्मनाथ राय, हेमंत कुशवाहा, ललन राय, अलसउद अहमद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें