मैरवा/रघुनाथपुर/ महाराजगंज : केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी सूबे के विकास के लिए केंद्र व राज्य में एक ही दल या गंठबंधन की सरकार का होना आवश्यक है. इससे विकास की गति तेज रहती है.
उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या किसानों के खेत में पानी पंहुचने की है.केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को जीरादेई से भाजपा प्रत्याशी आशा देवी के लिए मैरवाधाम स्थित ट्रेनिंग स्कूल के मैदान में,रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए उच्च विद्यालय राजपुर के खेल मैदान में तथा महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी डऍ कुमार देव रंजन के लिए उच्च विद्यालय जिगरहवा के खेल मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नीतीश एक मुखौटा है. 15 वर्ष और 10 वर्ष वालों की सरकार जनता देख चुकी है. उन्होंने तीनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की. मैरवा में सभा की अध्यक्षता बम जी ने की, जबकि रघुनाथपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद ओमप्रकाश यादव, पूनम गिरि, प्रद्युम्न सिंह, विनोद दूबे, जयप्रकाश पांडेय, प्रत्याशी मनोज सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया.
महाराजगंज में सभा को अखिलेश चौरसिया, दिलीप कुमार सिंह, रालोसपा के जिला अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, राजकुमार भारती, अजय कुमार, रमेश धानुक, गुडु सिंह, अशोक कुशवाहा, रामदुलार वर्मा, पंकज प्रयाग, वशिष्ठ शाही, रामदुलार वर्मा, अजय पटेल आदि ने संबोधित किया.