28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के हौसले पस्त : कविता

एनडीए के हौसले पस्त : कविता दरौंदा़ शुक्रवार को रामगढ़़ा, करमासी, डीबी पकड़ी, ग्यासपुर आदि दर्जनोंं गांवों का दौरा कर दरौंदा की महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह ने कहा कि एनडीए के हौसले पस्त हो गये है़ं उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को सभी वर्गाें के लोगों ने पसंद किया है़ दरौंदा के लोग किसी के बहकावे […]

एनडीए के हौसले पस्त : कविता दरौंदा़ शुक्रवार को रामगढ़़ा, करमासी, डीबी पकड़ी, ग्यासपुर आदि दर्जनोंं गांवों का दौरा कर दरौंदा की महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह ने कहा कि एनडीए के हौसले पस्त हो गये है़ं उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को सभी वर्गाें के लोगों ने पसंद किया है़ दरौंदा के लोग किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने वोटकटवा उम्मीदवारों से सचेत रहने की अपील की़ मौके पर हामिद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान, विजय प्रसाद वर्मा, इंदरदेव पटेल, मंसूर आलम, जाकिर हसन दिलावर, मो हक, उमेश ठाकुर, मुन्नीलाल यादव, हृदया यादव, मन्नान खां, रवींद्र राम, दारोगा यादव, वीरन यादव, हितेश कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे़आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीदरौंदा़ बिहार विधानसभा चुनाव को ले दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में शुक्रवार को शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 की सेविका कुमारी कंचन के नेतृत्व में सेविका, सहायिका व आशा ने बगौर गांव स्थित चौबाह स्थान से पुरानी बाजार, अांबेडकर नगर होते हुए नयी बाजार तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें आगामी एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया़ इस दौरान सेविकाओं ने पहले मतदान फिर जलपान, सुबह उठो मतदान करो का स्लोगन देते हुए लोगों को जागरूक किया़ मतदाता जागरूकता रैली में सेविका अनिता मिश्रा, पम्मी देवी, गीता देवी, रेणु देवी, रेणुका देवी, रीना देवी, तारा देवी, बिंदू देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, सीमा देवी, फूलवती देवी आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें