गलत इंजेक्शन देने से प्रसूता की हालत बिगड़ीजल्द प्रसव के लिए दिये एपीडोसीन के चार इजेंक्शनहालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने किया सदर अस्पताल रेफरजांच करने आयी महिला डॉक्टर ने परिजनों को अपने प्राइवेट अस्पताल में बुलायासदर अस्पताल में जांच में पता चला कि अभी आठ माह ही हुए हैं सीवान . महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आयी एक महिला की गलत इंजेक्शन देने के कारण उसकी हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल आने के बाद महिला को देखने के लिए महिला डॉक्टर आयीं तथा तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही.महिला डॉक्टर ने सदर अस्पताल में अव्यवस्था की बात मरीज के परिजनों को बता कर अपने प्राइवेट क्लिनिक में ऑपरेशन कराने का ऑफर दिया.लेकिन प्रसूता का भाई सोनू तिवारी, जो सेना में है, उसने हंगामा कर सदर अस्पताल में ही इजाल करने की बात कही. उसके बाद महिला डॉक्टर दवा लिख कर चली गयी. सोनू तिवारी ने बताया कि उसकी बहन महाराजगंज प्रखंड के पोखरा गांव निवासी अजय पांडेय की पत्नी है. गुरुवार की सुबह में जब प्रसव पीड़ा हुई, तो घर के लोगों ने उसकी बहन आशा देवी को महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.उसने बताया कि शाम तक जब प्रसव नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने प्रसव कराने के लिए चार एपीडोसीन के इंजेक्शन दिये. इसके बाद भी प्रसव नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने ऑक्सटोसीन इंजेक्शन देने के लिए मंगाया, तो हमने मरीज को देने से मना कर दिया.सोनू तिवारी ने बताया कि उसकी बहन की हालत जब बिगड़ गयी, तो डॉक्टर ने परची पर मरीज को दी गयी दवा का नाम लिखे बिना सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने पर रात करीब नौ बजे के आसपास एक महिला डॉक्टर आयीं तथा मरीज को देखने के बाद बोली कि इसका सिजेरियन अभी करना पड़ेगा. महिला डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को बताया कि सदर अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं है.ओटी जल चुका है.उसके बाद अपने प्राइवेट अस्पताल का पता व मोबाइल नंबर एक परची पर लिख कर आने का ऑफर दिया. उसने बताया कि जब हमने हंगामा किया तब उसकी बहन को डॉक्टर ने देखा व दवा लिखी.वार्ड में भरती अन्य मरीजों के परिजनों ने बताया कि रात भर मरीज दर्द से कराहती रही.सुबह उपाधीक्षक डॉ एमके आलम आये तथा मरीज को देखा और अल्ट्रा साउंड कराया. जांच में पता चला कि महिला को गर्भधारण किये अभी आठ माह ही हुए हैं.क्या कहते हैं अधिकारीमहाराजगंज पीएचसी में मरीज को कौन सी दवा दी गयी थी, परची पर नहीं लिखा है.परिजनों ने बताया कि एपीडोसीन के चार इंजेक्शन दिये गये थे. अल्ट्रासाउंड कराया गया है. उसमें आठ माह से कुछ दिन अधिक गर्भधारण का समय आया है. इस स्थिति में अगर एपीडोसीन इंजेक्शन दिया गया है, तो गलत हुआ है.जच्चा व बच्चा दोनों ठीक हैं.रात में जांच करने आयीं महिला डॉक्टर को फटकार लगायी गयी है.डॉ एमके आलम, उपाधीक्षक,सदर अस्पताल
BREAKING NEWS
गलत इंजेक्शन देने से प्रसूता की हालत बिगड़ी
गलत इंजेक्शन देने से प्रसूता की हालत बिगड़ीजल्द प्रसव के लिए दिये एपीडोसीन के चार इजेंक्शनहालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने किया सदर अस्पताल रेफरजांच करने आयी महिला डॉक्टर ने परिजनों को अपने प्राइवेट अस्पताल में बुलायासदर अस्पताल में जांच में पता चला कि अभी आठ माह ही हुए हैं सीवान . महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement