सीवान : भाजपा हमेशा से विकास और समानता की राजनीति करती है, जबकि महागंठबंधन सत्ता के लिए कुचक्र करने वाले और जंगलराज के पोषकों का गठबंधन है. जिसे जनता नकार चुकी है. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं.
श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन का सफाया तय है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने मतदाताओं से आशीर्वाद देने और चुनाव के दिन बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंच कर मतदान की अपील की . भाजपा प्रत्याशी ने दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के हसनपुरा, सिसवन व दरौंदा प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया.
उनके साथ दरौंदा मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, गौतम यादव, संतोष ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, राजेश राम, मुखिया मोबिन खान, मंद्रापाली प्रभुनाथ यादव, टड़वा मुखिया संजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.