दरौंदा/गुठनी : एनडीए के सत्ता में आने के बाद देश में मंहगाई काफी बढ़ी है़ आजाद भारत के 68 वर्षाें में कभी इतनी मंहगाई नहीं बढ़ी़ दाल इतनी मंहगी हो गयी कि गरीब चटनी-रोटी खाने को मजबूर हैं. बीजेपी के लोग केवल दंगा भड़काने का ही काम करते हैं.
यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के डीबी पकड़ी उच्च विद्यालय के मैदान में महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह व गुठनी प्रखंड के बाबा बाल नाथ उच्च विद्यालय के परिसर में दरौली विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन प्रत्याशी परमात्मा राम के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए
कही़ं उन्होंने कहा कि पूरा देश बिहार विधानसभा चुनाव की तरफ देख रहा है़ 2014 के लोस चुनाव में एनडीए ने रोजगार बढ़ाने, गंगा की सफाई करने, किसानों की उपज की लागत डेढ़ गुना देने के वायदे फेल हो गये हैं.
भाजपा राजनीति को कलंकित कर रही है़ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान को ओछी मानसिकता का परिचायक बताया़ भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में तय हार देख बौखला गयी है़ उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा पांच करोड़ पुल-पुलिया व 66 हजार किमी नयी सड़कें बनी हैं.
उन्होंने मतदाताओं से अच्छे रास्ते चुन देश को संकट से बचाने के लिए महागंठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की़ महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव में सभी सीटों पर महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
दरौंदा में सभा को जदयू प्रत्याशी कविता सिंह, विक्रम कुंवर, जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, अजय सिंह, उमेश ठाकुर, जाकिर हसन दिलावर, प्रो मुन्नीलाल यादव, संजय यादव, विजय प्रसाद वर्मा, हामिद खान, बीरेंद्र शर्मा, हृदयानंद यादव आदि ने संबोधित किया़
वहीं गुठनी में प्रत्याशी परमात्मा राम, नंदलाल यादव, शंभु प्रसाद गुप्ता, बबन यादव, विनय चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता, बलिस्टर यादव आदि ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशचंद्र जायसवाल व संचालन सुनील ठाकुर ने किया.