राजद व जदयू इकट्ठा हुए, तो विरोधी पीट रहे छाती : लालू फोटो-21- सीवान सदर के धनौती में सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद. सीवान/नौतन . मैं और नीतीश कुमार जब एक हुए, तो विरोधी छाती पीट रहे हैं. जब जंगलराज बिहार में है, तो मोदी जी जंगल में क्यों घूम रहे हैं. मोदी जी अपना सीना 56 इंच का बताते हैं जब मैंने नापा तो 32 इंच का निकला. विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर महागंठबंधन की जीत पक्की है और फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. इससे भाजपावालों में घबड़ाहट हो गयी है. काला धन वापसी के लिए मोदी ने कहा, लेकिन आज तक काला धन वापस नहीं आया. उक्त बातें सीवान सदर के धनौती उच्च विद्यालय परिसर में सदर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद व जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा के पक्ष में नौतन के रामगढ़ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी बतायी, जो हम बिहारियों के लिए अपमान की बात है. इसके बाद मुझे शैतान कहा. अब नरेंद्र मोदी का मेरे ऊपर तंत्र-मंत्र नहीं चलनेवाला है. उन्होंने कहा कि आपलोग महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. हम दोनों भाई मिल कर बिहार को चमकायेंगे. हमलोग मिल कर मोदी को भगायेंगे, जो गुजरात में ही दिखायी देगा. उन्होंने भाजपा व आरएसएस जम कर निशाना साधा. रामगढ़ में आयोजित सभा के दौरान बारिश हाने पर लोग इधर-उधर भागने लगे,तो लालू प्रसाद ने भोजपुरी में लोगों से कहा कि भागिये मत लोग वर्षा मांगते हैं, आप लोग वर्षा से डर रहे हैं. इस दौरान महागंठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा ने मोबाइल से संबोधित किया. इधर, धनौती हाइ स्कूल में आयोजित सभा को सीवान सदर के महागंठबंधन प्रत्याशी बबलू प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ विधुशेखर पांडेय, संजय कुमार सिंह, भीम यादव, चंद्रकेतु सिंह, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, संगीता देवी, प्रो जयराम यादव, रामएकबाल मांझी, रामाशंकर बीन, परवेज आलम, मंसूर आलम ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
राजद व जदयू इकट्ठा हुए, तो विरोधी पीट रहे छाती : लालू
राजद व जदयू इकट्ठा हुए, तो विरोधी पीट रहे छाती : लालू फोटो-21- सीवान सदर के धनौती में सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद. सीवान/नौतन . मैं और नीतीश कुमार जब एक हुए, तो विरोधी छाती पीट रहे हैं. जब जंगलराज बिहार में है, तो मोदी जी जंगल में क्यों घूम रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement