सीवान : जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में एक नवंबर को मतदान होगा. मतदान प्रचार का दौर आज थम जायेगा. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत अन्य नेताओं की जनसभाएं हुईं.
आज भी दोनों गंठबंधनों के वरिष्ठ नेताओं की जनसभा अंतिम दिन आयोजित की गयी. कुल मिला कर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और कोई इसमें पीछे नहीं रहना चाहता. चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद मतदान में सिर्फ 48 घंटे ही शेष रह जायेंगे और प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
पुलिस व प्रशासन दिन-रात इस काम में जुटा हुआ है. 140 पर हुई सीसीए की कार्रवाई : इवीएम व चुनाव सामग्री वितरण की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी. वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. करीब दो माह से पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रही. 140 लोगों पर जिलाबदर किया गया. सीसीए की कार्रवाई की गयी और करीब 15 हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी. बड़ी संख्या में वारंटों का निष्पादन, शस्त्र बरामदगी, लाइसेंस निरस्त करने का काम किया गया.
साथ ही चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब के प्रयोग की संभावना के कारण इन दिनों अवैध शराब का कारोबार काफी बढ़ जाता है, जिसको देखते हुए पुलिस व उत्पाद विभाग ने लगातार कार्रवाई करते हुए करीब 50 अवैध भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 40 हजार लीटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद की. कुल मिला कर प्रशासन ने स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव के लिए कड़ी कार्रवाई की है.
सभी बूथ होंगे अर्ध सैनिक बलों के हवाले : स्वतंत्र व भयमुक्त मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथ अर्धसैनिक बलों के हवाले होंगे. आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी 2144 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात किये जायेंगे ताकि भयमुक्त माहौल में मतदाता मतदान कर सकें. चुनाव आयोग के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. जिन केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात नहीं होंगे, वहां मतदान नहीं कराने का आयोग का स्पष्ट निर्देश है.
जिले में अर्धसैनिक बलों की करीब 100 कंपनियां पहुंच चुकी हैं. प्रशासन के मुताबिक हर बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात किये जायेंगे. सुरक्षा के होंगे चार स्तरीय प्रबंध : मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और मतदाता भयमुक्त हो कर अपना मतदान करें, इसके लिए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किये हैं.
सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ ही मतदान के दौरान चार स्तरीय सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे. पैट्रोलिंग टीम , सेक्टर मजिस्ट्रेट व बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. साथ ही जोनल व सुपर जोनल टीमें भी पोलिंग बूथों पर लगातार नजर रखेंगी. इसके अतिरिक्त संबंधित एसडीएम, एएसपी व अन्य अधिकारी भी लगातार मतदान पर नजर रखेंगे. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान निर्वाचन के शांतिपूर्ण व भयमुक्त निष्पादन के लिए जिम्मेवार रहेंगे और वे लगातार पैट्रोलिंग व मॉनीटरिंग करेंगे.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी : मतदान के दिन जिले की सीमा सील रहेगी और जगह-जगह ड्रॉप गेट पर पदाधिकारी व पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि सीमावर्ती यूपी और दियारा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था रहेगी. सीमा पर विशेष निगरानी व सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे.
साथ ही सीमावर्ती यूपी पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है. दियारा क्षेत्रों में नाव से भी पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. क्या कहते हैं एसपी जिले में मतदान हर हाल में निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में होगा. मतदाता निर्भीक हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें बाधा डालने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. मतदाताओं से भी आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोक तंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनें. सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान