19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पोते-पोतियों को राजनीति में लाने की फिराक में लालू : रामकृपाल

अब पोते-पोतियों को राजनीति में लाने की फिराक में लालू : रामकृपालफोटो 25 -मंच पर नेता द्वय का स्वागत करते कार्यकर्ता. बड़हरिया . विधानसभा क्षेत्र के महमूदपुर खेल मैदान में बुधवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृृृपाल यादव ने कहा कि लालू प्रसाद परिवार वाद को विकसित करने में लगे […]

अब पोते-पोतियों को राजनीति में लाने की फिराक में लालू : रामकृपालफोटो 25 -मंच पर नेता द्वय का स्वागत करते कार्यकर्ता. बड़हरिया . विधानसभा क्षेत्र के महमूदपुर खेल मैदान में बुधवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृृृपाल यादव ने कहा कि लालू प्रसाद परिवार वाद को विकसित करने में लगे हैं. अपने बेटे-बेटियों को जहा राजनीति में ला चुके हैं, वहीं अब अपने पोते-पोतियों को लाने की फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 30 वर्षों तक एक सच्चे सेवक व कार्यकर्ता के तौर पर लालू व पार्टी की सेवा हनुमान बन कर की, लेकिन बाद में मुझे दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया. केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडेय को विजयी बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार सत्ता पर काबिज रहना है. पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुशवाहा वर्ग की उपेक्षा की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने, जबकि मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री ललन राय ने किया. मौके पर एमएलसी टुन जी पांडे, भाजपा नेता शिवकुमार मांझी, जयप्रकाश सिंह, गब्बर सिंह, विवेक सिंह पटेल सहित लोजपा नेता मुजफ्फर इमाम, मो अलसउद व धर्मदेव राय सहित पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाजपा के चार कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित सीवान. भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है, जिन कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें जीरादेई विधानसभा से शिवसेना के उम्मीदवार उदेश्वर सिंह,महाराजगंज विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मनोरंजन सिंह, दरौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रमा मांझी व गोरेयाकोठी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह शामिल हैं. जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में कूदने पर इनलोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि इसकी सूचना प्रदेश नेतृत्व को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें