सीवान :ि े के आठ विधानसभा क्षेत्रो में एक नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओ का चुनावी दौरा हो रहा है. वहीं जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है, चुनावी शोर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की शाम पांच बजे से प्रचार का शोर थम जाएगा. फिर शुरू होगा अपने पक्ष के अधिक-से-अधिक लोगों को पोलिंग बूथ तक जाने के लिए आग्रह का काम.
साथ ही पार्टी कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट में भी जुट जायेंगे. 2144 मतदान केेंद्रों पर पड़ेंगे वोट : जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2144 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी व शेड आदि सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है.
वहीं मतदाता स्वयं के वाहन से मतदान करने जा सकेंगे. वहीं जिले में 42 आदर्श पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, इन मतदान केंद्रों पर विकलांग व असहाय मतदाताओं के लिए ट्राइ साइकिल, साइनेज, प्रतीक्षालय, पानी आदि की व्यवस्था रहेगी. इन मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागु होगा.सीवान विधान सभा क्षेत्र के 297 मतदान केंद्रों पर वीवी पैट की व्यवस्था रहेगी, जहां अपना मत देने के बाद वोटर इसकी जांच कर सकेंगे की उनका वोट सही जगह पर ही गिरा है.
वहीं जिले के 200 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी.आठ विधानसभा क्षेत्रों में हैं 2323825 मतदाता : जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22 लाख 23 हजार 835 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 85 हजार 888 एवं महिला मतदाओं की संख्या 10 लाख 37 हजार 896 व अन्य यानी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 51 है.
सीवान विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता- 280618पुरुष मतदाता-151712महिला मतदाता-128903थर्ड जेंडर मतदाता-03प्रत्याशियों की संख्या-14जीरादेई विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-253319पुरुष मतदाता-137394महिला मतदाता-115921थर्ड जेंडर मतदाता-04प्रत्याशियों की संख्या-16दरौली विधान सभा क्षेत्र कुल मतदाता-287523पुरुष मतदाता-155129महिला मतदाता-132392थर्डजेंडर मतदाता-02प्रत्याशियों की संख्या-08रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-265255पुरुष मतदाता-140894महिला मतदाता-124351थर्ड जेंडर मतदाता-10प्रत्याशियों की संख्या-12दरौदा विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-288664पुरुष मतदाता-152883महिला मतदाता-135770थर्ड जेंडर मतदाता-11प्रत्याशियों की संख्या-14बड़हरिया
विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-272506पुरुष मतदाता-147041महिला मतदाता-125459थर्ड जेंडर मतदाता-06प्रत्याशियों की संख्या-15गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-299479पुरुष मतदाता-156366महिला मतदाता-143104थर्ड जेंडर मतदाता-09प्रत्याशियों की संख्या-17महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-276471पुरुष मतदाता-144469महिला मतदाता-131996थर्ड जेंडर मतदाता-06प्रत्याशियों की संख्या-17हर बूथ पर तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल : स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए हर बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही बूथों के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. सेक्टर, पैट्रोलिंग टीम व माइक्रो आॅब्जर्बर भी तैनात रहेंगे.