जीरादेई/हुसैनगंज/गोरेयाकोठी : मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे चुनाव प्रचार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर बिहार में विकास चाहते हैं, तो एनडीए को वोट दें. लालू बिहार को पहले से ही जंगलराज बना चुके हैं. उसी को नये सिरे से नीतीश भी पूरा करने में जुट गये हैं. मेरी सरकार बनेगी, तो छात्राओं को स्कूटर व छात्रों को लैपटॉप, बिहार को 24 घंटे बिजली, किसानों को सिंचाई की व्यवस्था भरपूर मिलेगी.
जीरादेई के महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलजे में श्री मोदी ने कहा कि महागंठबंधन के पास बिहार के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है. जात- पांत की राजनीति कर बड़े व छोटे भाई जनता को गुमराह करने में लगे हैं. श्री मोदी ने रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़रम में कहा कि जब सीवान में शहाबुदीन का आतंक था, उस समय मैं ही आता था.
आज बिहार के लोग बदल चुके हैं. इस चुनाव में शहाबुदीन की चलने वाली नहीं है. महागंठबंधन के प्रत्याशियों का टिकट न लालू न नीतीश ने बांटे हैं. यह टिकट शहाबुद्दीन के इशारे पर बांटा गया है. श्री मोदी ने रघुनाथपुर से प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, जीरादेई से प्रत्याशी आाशा देवी व गोरेयाकोठी से प्रत्याशी देवेशकांत को विजयी बनाने की अपील की.