सीवान : रविवार की देर शाम आंदर ढाला ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित मारुति कार ने तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी, जिससे वहां अफरा- तफरी माहौल कायम हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में शामिल वाहन गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र के किसी निर्दलीय प्रत्याशी का है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैगनार कार तेज गति से रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही थी. इस बीच आंदर ढाला ओवर ब्रिज पर सामने से आ रहे रिक्शा को ठोकर मार दी, फिर तेज गति से भागते समय कार बाइक सवार से जा टकरायी. इस घटना में घायल तीन लोगों को तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने वाहन को जला दिया. इस संबंध में किसी का कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच की जायेगी.